Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिजिसके बूथ पर BJP ने बंगाल में ली थी बढ़त, उस कार्यकर्ता अरिंदम का...

जिसके बूथ पर BJP ने बंगाल में ली थी बढ़त, उस कार्यकर्ता अरिंदम का शव फँदे से लटकता मिला

इससे पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ किए गए मारपीट के बारे में सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उनके ट्वीट के मुताबिक घटना टॉलीगंज की है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में रविवार (मई 16, 2021) को फाल्टा विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता अरिंदम मिडी का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बता दें कि बीजेपी ने उनके बूथ (नंबर 205) में बढ़त बनाई थी।

इससे पहले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ किए गए मारपीट के बारे में सूचना दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उनके ट्वीट के मुताबिक घटना टॉलीगंज की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “भाजयुमो सचिव संभू सरकार को 40 शांतिदूतों द्वारा ईद का तोहफा। उन्होंने उसे मारने की कोशिश की लेकिन सौभाग्य से परिवार ने बचा लिया। लेकिन पूरा परिवार घायल है और अब पीजी अस्पताल में भर्ती है। घटना 3:00 बजे सुबह की है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

गौरतलब है कि इससे पहले नादिया जिले में रोआवारी गाँव के मंडलपारा में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला था। यह क्षेत्र चकदहा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मृतक की पहचान दिलीप कार्तनिया के रूप में हुई थी, जो भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वह बूथ स्तर पर पार्टी के लिए काम कर रहे थे। बताया गया कि पोलिंग के दिन कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार्तनिया को धमकी दी थी। बाद में लगभग 11 बजे उन्हें किसी अज्ञात ने बुलाया तो वे घर से चले गए, लेकिन फिर नहीं लौटे।

इससे पहले कूचबिहार जिले के दिनहाटा टाउन मंडल के अध्यक्ष अमित सरकार का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। मंडल अध्यक्ष का शव दिनहाटा में लटकते हुए हालत में बरामद किया गया। अमित सरकार की हत्या को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा था कि टीएमसी की ओर से इस हत्या को अंजाम दिया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि ऐसा करके वह बीजेपी कार्यकर्ता को डरा कर घर में बैठा देंगे लेकिन हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए लगातार प्रयास जारी रखेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

मणिपुर सरकार से बाहर हुई NPP, दिल्ली में मैतेई महिलाओं का प्रदर्शन: अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, 2 साल के बच्चे-बुजुर्ग महिला की...

NPP ने मणिपुर की NDA सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। NPP ने यह फैसला मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा के बाद किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -