पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद पार्टी ने आज (दिसंबर 8, 2020) वहाँ 12 घंटे का बंद बुलाया है। इस बीच राज्य पुलिस ने भी कार्यकर्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अपना बयान दिया है।
West Bengal: Bharatiya Janata Party calls for a 12-hour bandh in North Bengal tomorrow, over the death of a party worker during its protest against the state government in Siliguri today
— ANI (@ANI) December 7, 2020
पुलिस ने कहा है कि कार्यकर्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मृत्यु शॉटगन से लगी चोट के कारण हुई है। अब पुलिस इस रिपोर्ट के आधार पर खुद पर लगे इल्जामों को खारिज कर रही है।
As per the postmortem report “death was due to the effects of shotgun injuries.” Police do not use shotguns. It’s obvious that during yesterday’s protest in Siliguri, armed persons were brought and they fired from firearms: West Bengal Police
— ANI (@ANI) December 8, 2020
पुलिस का कहना है, “पुलिस शॉटगन इस्तेमाल नहीं करती। तो जाहिर है कि कल सिलीगुड़ी में हुए प्रदर्शन के दौरान हथियार बद्ध लोग लाए गए थे और उन्होंने हथियार से गोली दागी।”
The deceased received pallet injuries from a shotgun fired from close range by a person standing near the deceased in the protest program. There was a malafide intention to create violence by the use of firearms: West Bengal Police
— ANI (@ANI) December 8, 2020
पुलिस ने कहा है कि मृतक को किसी पास खड़े शख्स द्वारा पास चोट पहुँचाई गई। वहाँ पहले से हथियारों का उपयोग करके हिंसा पैदा करने की मंशा थी। अब पश्चिम बंगाल की सीआईडी इसकी जाँच करेगी। सच्चाई बाहर आएगी और जिसने भी इस अपराध की साजिश रची और अंजाम दिया उसे बख्शा नहीं जाएगा।
CID West Bengal has been asked to investigate. Truth will come out and strong action will be taken against all those who planned and executed the heinous crime: West Bengal Police
— ANI (@ANI) December 8, 2020
उल्लेखनीय हैं कि कल भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने बंगाल सरकार के खिलाफ ‘उत्तरकन्या अभिजन’ के तहत दो स्थानों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए थे। इसी प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया और आँसू गैस के गोले छोड़े।
मार्च के दौरान दोपहर करीब दो बजे सिलीगुड़ी के तीनबत्ती पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चाबंदी करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल को बुलाया गया। इस झड़प में कई पत्रकार, भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के जवान घायल हो गए हैं। वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत भी हो गई है। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लागू करने की घोषणा कर दी।
घटना पर प्रक्रिया देते हुए सांसद और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, “पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर आँसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। उन्हें यूनिफॉर्म उतार कर टीएमसी गुंडों को ज्वाइन कर लेना चाहिए। भाजपा के कई कार्यकर्ता उनके शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए। पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।”
I am informed by our local karyakartas that Sri Ulen Roy, a senior BJP karyakarta, has succumbed to splinter injuries caused by the country bombs that Mamata’s police threw.
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) December 7, 2020
This is murder. Nothing less.
We are very angry. We will never forgive you Mamata Di.
Om Shanti! pic.twitter.com/7xgZcKus4n