Friday, October 18, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाजिस आतंकी ने रियासी में चलाई श्रद्धालुओं पर गोलियाँ, उसका स्केच हुआ जारी: सूचना...

जिस आतंकी ने रियासी में चलाई श्रद्धालुओं पर गोलियाँ, उसका स्केच हुआ जारी: सूचना देने वाले को ₹20 लाख इनाम, 11 टीमें जाँच में जुटी

आतंकी हमले के बाद से लगातार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ संयुक्त अभियान चलाकर आरोपितों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। पुलिस व सुरक्षाबलों के 11 दल आपसी तालमेल बनाकर जंगलों को खंगाल रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले के खिलाफ राज्य पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इस अटैक में शामिल एक आंतकी का स्केच को जारी किया है। साथ ही ऐलान किया है कि जो कोई भी इस आतंकी की सूचना उन्हें देगा उसे 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा

बता दें कि आतंकी हमले के बाद से लगातार पुलिस, सेना और सीआरपीएफ संयुक्त अभियान चलाकर आरोपितों को पकड़ने की कोशिश में लगी है। पुलिस व सुरक्षाबलों के 11 दल आपसी तालमेल बनाकर जंगलों को खंगाल रहे हैं।

अभी तक की जाँच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन राइफल की गोलियों के खाली खोखे मिलें हैं। इसके अलावा अभी तक पुलिस का संदेह इस घटना में पाकिस्तानी आतंकवादी अब्बू हमजा, हदून और फौजी की तरफ जा रहा है। बाकी सुरक्षाकर्मी लगातार आतंकियो को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। NIA ने भी सोमवार को इलाके का दौरा किया है।

गौरतलब है कि 9 जून 2024 को शिवखोड़ी से कटरा लौटते समय आतंकियों ने सेना की वर्दी में आकर बस पर अंधाधुंद फायरिंग की थी। उनका मकसद था कि वो बस में बैठे हर यात्री को जान से मार दें। लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से वो ऐसा नहीं कर पाए।

दरअसल, जैसे ही बस ड्राइवर को संदेह हुआ कि सामने खड़े लोग सेना वाले नहीं हैं। उन्होंने फौरन बस को तेज भगाया। इस दौरान आतंकी ने उन्हें जैसे ही गोली मारी बस जाकर खाई में गिर गई। सारे श्रद्धालु वहाँ तब तक लाश बनकर लेटे रहे जब तक आतंकी चले नहीं गए। बाद में स्थानीयों और सुरक्षाकर्मियों ने आकर घायल लोगों की जान बचाई। घटना में 10 लोगों को अपनी जान भी गँवानी पड़ी। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘टुकड़े-टुकड़े कर रामगोपाल मिश्रा के शव को कर देते गायब’: फायरिंग के बीच हिंदू युवक को बचाने जो अब्दुल हमीद की छत पर पहुँचा,...

किशन ने बताया कि जब वो रामगोपाल का शव लेने गए तो सरफराज ने उनपर भी गोली चलाई, अगर वो गोली निशाने पर लगती तो शायद उनका भी शव अब्दुल हमीद के घर में मिलता।

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब अल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

शाकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -