भारतीय वायुसेना की तरफ से जैश के आतंकी संगठनों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के ऊपर F-16 विमान से हमला किया। भारत में F-16 से हमला करना पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
बता दें कि अमेरिका अब इस बात की जाँच-पड़ताल में जुट गया है कि कहीं पाकिस्तान ने इस विमान का उपयोग भारत के सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए तो नहीं किया है। अमेरिका ने इसके लिए पाकिस्तान को फटकार भी लगाई है कि उसकी अनुमति के बिना F-16 का इस्तेमाल सैन्य कार्रवाई के लिए क्यों किया गया।
हालाँकि पाकिस्तान लड़ाकू विमान F-16 के इस्तेमाल करने की बात को मानने से इंकार कर रहा है, मगर भारतीय सेना का दावा है कि पाकिस्तान ने भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए हमला किया था। भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों ने इस हमले में F-16 इस्तेमाल किए जाने के सबूत भी पेश किए हैं।
भारतीय सेना के अधिकारियों की तरफ से पेश किए गए सबूतों की जांच अमेरिकी अधिकारी द्वारा की जा रही है। अब अगर इन जांच में विमानों के इस्तेमाल करने और शर्तों के उल्लंघन करने की बात सामने आती है तो अमेरिका पाकिस्तान के साथ आगामी रक्षा सौदों को रद्द कर सकता है।
बता दें कि अमेरिका ने 80 के दशक में पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान दिए थे। अमेरिका ने विमान देने से पहले कुछ शर्तें तय की थीं। इन शर्तों के मुताबिक, पाकिस्तान लड़ाकू विमान F-16 का इस्तेमाल आतंकी के खिलाफ अभियानों और अपने बचाव में कर सकता है, लेकिन हमले के लिए नहीं। इतना ही नहीं F-16 में लगी AAMRAM मिसाइल के इस्तेमाल के पहले भी अमेरिका की इजाजत लेनी होगी और इन शर्तों का उल्लंघन करने पर अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।