Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षामिसाल: देश के लिए बलिदान हुए दीपक, BJP के मंत्री चुकाएँगे उनका होमलोन

मिसाल: देश के लिए बलिदान हुए दीपक, BJP के मंत्री चुकाएँगे उनका होमलोन

"दीपक पांडेय ने देश के लिए बलिदान दिया है, इस का कर्ज तो कोई नहीं उतार सकता। मैं बस उनके माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूँ।"

वीरगति को प्राप्त हुए सुरक्षाबलों को लेकर वैसे तो कई नेताओं ने अपने-अपने तरीके से संवेदनाएँ व्यक्त की हैं, मगर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इनके सम्मान में जो कदम उठाया है, वह बेहद सराहनीय है। सतीश महाना के इस कदम ने राजनेताओं के लिए एक मिसाल पेश कर दी है।

यूपी के मंत्री सतीश महाना ने वीरगति को प्राप्त हुए दीपक पांडेय का 20 लाख रुपए का होम लोन व्यक्तिगत तौर पर चुकाने का ऐलान किया है। बता दें कि दीपक, कानपुर के चकेरी स्थित मंगला विहार के रहने वाले थे। वो बुधवार को बड़गाम में आतंकियों का सामना करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। दीपक को शुक्रवार को हजारों लोगों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी। देश के लिए बलिदान हुए इस वीर की एक झलक पाने के लिए यहाँ जनसैलाब उमड़ पड़ा था। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी यहाँ उनके परिजनों को ढाढस बंधाने पहुँचे थे।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट

इसी दौरान मंत्री सतीश महाना को पता चला कि दीपक ने घर बनवाने के लिए किसी बैंक से होम लोन लिया था। इस ख़बर को दैनिक जागरण ने प्रकाशित किया था। ख़बर में इस मानवीय पहलू का जिक्र किया गया कि इकलौते बेटे दीपक ने तो देश के लिए बलिदान दिया, लेकिन उनके माता-पिता बैंक का यह कर्ज कैसे चुकाएँगे। इस खबर पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने तुरंत संज्ञान लिया और दीपक के परिजनों से मिले। उन्हें पता चला कि दीपक ने एलआईसी हाउसिंग से होम लोन लिया था। इसके बाद मंत्री ने कहा कि वो स्टेटस निकालकर देखेंगे कि लोन की कितनी राशि बकाया है। उसके बाद से खुद उसे चुकाएँगे।

होम लोन चुकाने की बात पर सतीश महाना का कहना है कि दीपक पांडेय ने देश के लिए बलिदान दिया है, इस का कर्ज तो कोई नहीं उतार सकता। मगर वो उनके माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने ये होमलोन चुकाने की जिम्मेदारी ली है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -