अंतराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के समीप जम्मू के अखनूर सेक्टर से सीमा सुरक्षाबल ने गुरुवार (अक्टूबर 3, 2019) को एक संदिग्ध घुसपैठिए को पकड़ा। भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने के दौरान बीएसएफ जवानों ने उसे दबोचा। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया।
आतंकी मनसूबों को अंजाम देने के लिए आए दिन घुसपैठिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिला के कुद क्षेत्र में भी संदिग्ध दिखने की सूचना पर पुलिस व सुरक्षाबलों ने 8 घंटे तक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। जिसमें ड्रोन की भी मदद ली गई।
BSF sources: Border Security Force has apprehended a suspected intruder from Akhnoor sector along International Border (IB) area. He was caught when he was trying to cross into the Indian side. The suspect has been handed over to Jammu and Kashmir Police, investigation underway. pic.twitter.com/n2iOOOfep6
— ANI (@ANI) October 3, 2019
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार उधमपुर के एसएसपी राजीव पांडेय ने बताया कि थाने में एक व्यक्ति अपने पास काम करने वाले नेपाली किशोर को लेकर पहुँचा था। उस किशोर ने बताया कि सुबह कुद के टमाटर मोड़ इलाके में मवेशी चराने गया था, जहाँ उसे 3 व्यक्तियों ने रोका।
नेपाली किशोर के अनुसार तीनों संदिग्धों के पास सुरक्षाबल की ड्रेस थी। उन्होंने किशोर को रोककर कुछ पूछा और उसकी पिटाई की। किशोर भागकर अपने मालिक के पास आया और घटना के बारे में बताया। दोनों ने आकर इसकी सूचना थाने में दी।
पुलिस ने किशोर से पूछताछ के बाद करीब 11 बजे सुरक्षाबल के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने चिनैनी से लेकर कुद एवं आसपास के इलाकों को अच्छे से खंगाला लेकिन उन्हें वहाँ कोई संदिग्ध नहीं मिला।
इसके अलावा सांबा के पुलपुर बसंतपुर में भी सेना की 25 पंजाब रेजीमेंट के जवानों ने तड़के करीब 4 बजे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन चलाया। हालाँकि यहाँ भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन सांबा और रामगढ़ बसंतर क्षेत्र के साथ सटे इलाकों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। कहा जाता है बसंतर इलाका हमेशा से आतंकियों के घुसपैठ का रास्ता रहा है।
बता दें कि आर्टिकल 370 निष्प्रभावी होने के बाद से सीमा पार बैठ आतंकी बौखलाए बैठे हैं। उनके पास प्लॉन ‘ए’, प्लॉन ‘बी’, प्लॉन ‘सी’ बना हुआ है। प्लान ‘ए’ के तहत आतंकवादी कश्मीर में व्यापक स्तर पर खून खराबा कराना चाहते हैं। प्लान ‘बी’ में वे बार्डर से घुसपैठ कर हमला करना चाहते हैं और प्लॉन ‘सी’ से वह साम्प्रादायिक दंगे भड़काना चाहते हैं। खबर है कि सीमा पर सुरक्षा बल की तैनाती से आतंकियों का प्लॉन ए और बी में नाकामयाब हो गया है, इसलिए अब वह नवरात्रि में धार्मिक स्थल पर दंगे करवाकर माहौल खराब करने की कोशिश में है। साथ ही घुसपैठ के जरिए प्लॉन बी को भी कामयाब करने की कोशिशों में हैं।