ICICI बैंक की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ़ एग्जीक्यूटिव अफसर (CEO) चंदा कोचर से सम्बंधित चार ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि FIR दर्ज़ करने के बाद जाँच एजेंसी ने गुरुवार (जनवरी 24, 2019) की सुबह महाराष्ट्र में चार जगहों पर छापेमारी की। ख़बरों के अनुसार मुंबई और औरंगाबाद में चली इस छापेमारी में औरंगाबाद स्थित वीडियोकॉन ऑफिस की भी छानबीन की गई। नरीमन पॉइंट में वीडियोकॉन का मुख्यालय है।
CBI Sources: Central Bureau of Investigation registers FIR in Chanda Kochhar case. Raids being conducted by CBI at four locations in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/KOLRib9Ujn
— ANI (@ANI) January 24, 2019
चंदा कोचर 2016 में फ़ोर्ब्स पत्रिका की ‘एशिया की 10 सबसे शक्तिशाली बिज़नेस-वूमन’ की लिस्ट में शामिल रही थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक नई कम्पनी बना कर फर्जीवाड़ा किया। उनके पति दीपक कोचर ने वीडियोकॉन समूह के मालिक वेणुगोपाल धूत के साथ मिलकर दिसंबर 2008 में एक कंपनी बनाई थी और फिर ₹65 करोड़ की कम्पनी को ₹9 लाख में बेच दिया। इस कंपनी को ₹64 करोड़ का लोन भी दिया गया था।
बाद में इस कंपनी को दीपक कोचर के ट्रस्ट को सौंप दिया गया था। वीडियोकॉन ग्रुप को ICICI बैंक ने ₹3,250 करोड़ का लोन दिया था, जिसके कुछ महीनों बाद दीपक कोचर के हाथ में नई कम्पनी की कमान दे दी गई थी। इन लोन की कुल 86% राशि (₹2,810 करोड़) जमा नहीं कराई गई, जिसे NPA घोषित कर दिया गया। CBI इस मामले की जाँच कर रही है।