गोशालाओं के प्रबंधन और गाय के रखरखाव के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। गोशालाओं के समर्थन में केंद्र वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना बना रहीं है। मोदी सरकार की नई योजना के तहत पंजीकृत गोशालाओं के लिए 900 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल दिल्ली पहुँचे पेजावर मठ के श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ स्वामी के साथ यह जानकारी साझा की है।
खबरों के मुताबिक, श्री विश्वप्रसन्न तीर्थ स्वामी ने अगस्त के महीने में वित्त मंत्री को पत्र लिखकर वित्तीय संकट से जूझ रहे गोशालाओं के रखरखाव के लिए 200 करोड़ रूपए आवंटित करने का आग्रह किया था। कल अपने दिल्ली दौरे के दौरान, स्वामी विश्वप्रसन्न ने सीतारमण को अपने अनुरोध के बारे में याद दिलाया। जिस पर उन्होंने स्वामीजी को सूचित किया कि 900 करोड़ रुपए की राशि पहले ही संबंधित मंत्रालय को ट्रांसफर कर दी गई थी।
वित्त मंत्री ने कहा कि योजना के अनुसार उक्त राशि राज्य सरकारों के माध्यम से पंजीकृत गोशालाओं में बाँटा जाएगा और वित्त मंत्रालय सभी राज्य सरकारों को योजना का विवरण प्रदान करेगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वित्तीय सहायता गोशालाओं तक पहुँचे। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि धन वितरण प्रणाली की पारदर्शिता को सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
वहीं, गोशालाओं को लेकर सरकार की इस योजना पर खुशी जाहिर करते हुए स्वामीजी ने उडुपी बुनकर सहकारी समिति द्वारा दीपावली उपहार के रूप में सीतारमण को दो हैंडलूम साड़ियाँ भेंट कीं। इसके अलावा उन्होंने भगवान श्री कृष्ण का प्रसाद और चांदी की थाली में फल भी दिया। गौरतलब है कि इस पूरी बातचीत के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जमीन पर बैठी थी, जबकि स्वामीजी कुर्सी पर विराजमान थे।
गो-सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने अपनाया था सख्त रुख
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोहत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं थी। गौरक्षा को सुनिश्चित करते हुए उन्होंने कहा था, “इस तरह के कृत्य में शामिल लोगको जेल जाएँगे। हम किसी भी कीमत पर गाय की रक्षा करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि गौरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है और राज्य सरकार के सहयोग के साथ गोवंश की सुरक्षा के लिए हर जिले में गो-आश्रयों का निर्माण किया जा रहा है।