मंगलवार शाम लगभग 4.31 बजे आए शक्तिशाली भूकंप से पाकिस्तान में भारी तबाही हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी एक महिला समेत पाँच लोगों की मौत और लगभग 50 लोगों के घायल होने ही खबर है। कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। भारत में दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
IMD-Earthquake: Earthquake of magnitude 6.3 on the Richter Scale hit Pakistan – India (J&K) Border region at 4:31 pm today. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
बता दें कि अचानक आए इस भूकंप से थोड़े देर के लिए लोगों में अफरा तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और कश्मीर सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र चूँकि पाकिस्तान में था इसलिए पाकिस्तान और पीओके में इस भूकंप से भारी तबाही मची है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर की जा रही हैं।
Massive 5.7 earthquake causes significant damage in Azad Kashmir. #Pakistan pic.twitter.com/UP6hgunKes
— Javeria Siddique (@javerias) September 24, 2019
#earthquake
— Developing Pakistan (@DevelopmentPk) September 24, 2019
These are some Pics from #Pakistan Azad #Kashmir after Earthquake of magnitude 6.1 pic.twitter.com/CYcQkQHnTK
बता दें कि भूकंप से पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों और इस्लामाबाद के कई हिस्सों में तेज झटके को महसूस किया गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर, जातलां में रहा। यह क्षेत्र लाहौर से उत्तर पश्चिमी दिशा में 173 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर 5.8 तीव्रता का है। इससे पहले यहाँ पर 2005 में भी भूकंप आया था, जिसमें भारी तबाही हुई थी।
Powerful earthquake jolted several parts of Punjab, KP and Kashmir.
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) September 24, 2019
According to the US Geological Survey (USGS), the 5.8-magnitude earthquake struck at a shallow depth of 10 kilometers with its epicenter lying 1km southeast of Mirpur, Azad Jammu and Kashmir pic.twitter.com/8f3IfX4Q7t
जियो टीवी के एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण पाकिस्तान के इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुर्री, झेलम, चारसद्दा, स्वात, खैबर, एबटाबाद, बाजौर, नौशेरा, मनसेहरा, बत्तग्राम, तोगर और कोहितान में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण प्रभावित क्षेत्रों में लोग सड़कों पर निकल गए। कई जगहों पर घरों के ध्वस्त होने, सड़कों के धँस जाने की भी खबर है।
जबकि भारत में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। यहाँ तक कि कश्मीर में भी जान-माल के नुकसान से इंकार किया गया है।
Kashmir Zone Police: No damages have been reported so far. We are ascertaining details from the ground-level. https://t.co/jmfsx1Vx0e
— ANI (@ANI) September 24, 2019
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान का सैन्य और प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है, लेकिन रात होने के कारण इसमें बाधा आ सकती है। पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री राजा फारूख हैदर मंगलवार को लाहौर का दौरा कर रहे थे, वह अपना दौरा छोड़कर गुलाम कश्मीर आ गए हैं।