तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम लगाया गया है। इस एटीएम से पैसों की जगह सोने के सिक्के निकलते हैं। अब यहाँ के लोगों को सोने के सिक्के खरीदने के लिए ज्वैलर्स की दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा। वे इस रियल टाइम Gold ATM से सोने के सिक्के निकाल सकते हैं। इस एटीएम को सोना खरीदने और बेचने का कारोबार करने वाली कंपनी गोल्डसिक्का प्राइवेट लिमिटेड ने लगाया है।
कंपनी ने 5 दिसम्बर 2022 को ट्वीट किया, “हमें यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमने गोल्ड एटीएम को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस उपलब्धि के माध्यम से हम भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने और बंगारू तेलंगाना के मिशन में योगदान देने के लिए अपनी जर्नी शुरू कर रहे हैं।”
We proudly announce that we have successfully launched Gold ATM and, through this achievement, we unleash the unstoppable journey to make Bharat Sone ki Chidiya phir se, and contribute to the mission of Bangaru Telangana.https://t.co/a2Q25copfW#goldatm #goldatmindia #goldatmhyd pic.twitter.com/Y4QOpuhoSD
— Goldsikka Limited (@goldsikkaltd) December 5, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डसिक्का प्राइवेट लिमिटेड (Goldsikka Pvt Ltd) ने 3 दिसंबर 2022 को हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी मैसर्स ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के समर्थन से अपना पहला गोल्ड एटीएम लॉन्च किया। यह भारत और दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम है। यह एटीएम गोल्डसिक्का के हेड ऑफिस अशोक रघुपति चेम्बर्स, प्रकाश नगर मेट्रो स्टेशन बेगमपेट में लगाया गया है। इस एटीएम से 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सिक्के खरीदे जा सकते हैं। एटीएम में 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम, 50 ग्राम और 100 ग्राम समेत आठ विकल्प मौजूद हैं।
गोल्ड एटीएम की खासियत
फर्म के मुताबिक, इस गोल्ड एटीएम का उपयोग करना बेहद आसान है। इस ATM की सेवा खरीददारों के लिए 24×7 उपलब्ध रहेगी और वे अपने बजट के भीतर सोना खरीद सकते हैं। इसका एक और बड़ा फायदा यह है कि सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट होते ही लोग गोल्ड एटीएम से क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके तुरंत सोने के सिक्के खरीद सकते हैं।
कंपनी देश भर में और भी गोल्ड एटीएम खोलने की योजना बना रही है। गोल्डसिक्का के अनुसार, वे हैदराबाद में एयरपोर्ट, ओल्ड सिटी, अमीरपेट, कुकटपल्ली पेद्दापल्ली, वारंगल और करीमनगर में अगली 3-4 मशीनों की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी की योजना अगले 2 साल में पूरे भारत में करीब 3,000 गोल्ड एटीएम खोलने की है।
गोल्ड एटीएम का उपयोग
गोल्ड एटीएम का इस्तेमाल अन्य एटीएम की तरह की करना है। ग्राहक एटीएम से गोल्ड खरीदने के लिए अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड गोल्ड एटीएम में डालें। फिर अपने कार्ड का पिन नंबर दर्ज करें। आपको कितने मूल्य के सोने के सिक्के चाहिए वह दर्ज करें। इसके बाद मशीन से सोने के सिक्के निकलने लगेंगे।
सिक्योरिटी के लिए अलार्म सिस्टम, CCTV कैमरे
सेफ्टी के लिए मशीन में इनबिल्ट कैमरा, अलार्म सिस्टम, एक्सटर्निल CCTV कैमरा लगाया हुआ है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए ग्राहक सहायता टीम भी है। बताया जा रहा है कि अगर राशि डेबिट होने के बाद भी सोना नहीं निकलता है, तो ट्रांजैक्शन फेल होने के 24 घंटे के भीतर आपको आपका पैसा वापस मिल जाएगा।