इराक के पूर्वी बगदाद इलाके में शनिवार (29 अक्टूबर 2022) रात को फुटबॉल स्टेडियम और कैफे के नजदीक ब्लास्ट हुआ। घटना में 10 लोगों की मौत होने की खबर हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोगों के घायल बताए जा रहे हैं।
Another Video- 10 killed and more than 20 wounded in an #explosion in #Iraq‘s capital #Baghdad. Most of the victims were amateurs playing football in their neighborhood stadium. It’s unclear what caused the explosion, as security forces continue to investigate. #Iraq #explosion pic.twitter.com/7pT1XFlSAR
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 30, 2022
विस्फोट के बाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें लोगों को इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। कथिततौर पर एक गाड़ी में विस्फोट फटने से ऐसा हुआ। इसके बाद फुटबॉल मैदान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं उसमें खेल रहे लोग भी घायल हो गए।
#IRAQ : VIDEO LARGE EXPLOSION IN BAGHDAD!
— Himanshu dixit 💙 (@HimanshuDixitt) October 30, 2022
Blast near Football Stadium in Iraq’s capital #Baghdad, 10 killed, more than 20 injured.#بغداد pic.twitter.com/ndnr1ltFr0
सेना ने अपने बयान में बताया है कि पूर्वी बगदाद के गैरेज में रखे गैस टैंकर के फटने से मौतें हुईं। बाकी आगे मामले की जाँच की जा रही है। ब्लास्ट में आवासीय भवनों और फुटबॉल मैदान को भी नुकसान पहुँचा है।
Footage shows the destruction caused by the gas tanker explosion. #Iraq #Baghdad pic.twitter.com/9CanXOpmuR
— Tammuz Intel (@Tammuz_Intel) October 29, 2022
उल्लेखनीय है कि इराक में यह घटना नई सरकार के गठन के 2 दिन बाद घटी है। इराकी संसद ने गुरुवार (27 अक्टूबर 2022) को प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की अध्यक्षता में 21 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल को अपनी मंजूरी दी थी।
उससे पहले इराक में 2 माह पहले अराजकता का माहौल था। लोग एक प्रभावशाली मौलवी मुक्तदा अल-सदर (Al-Sadar) के इस्तीफे के बाद भड़क उठे थे। राजधानी बगदाद (Baghdad) में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया था। देखते ही देखते भारी हिंसा भड़की थी। 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।