इंग्लैंड के हडर्सफ़ील्ड से एक 15 साल के स्कूली छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र को चाकू से गोदा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है। यह घटना नॉर्थ हडर्सफ़ील्ड ट्रस्ट स्कूल की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस अधिकारियों को बुधवार (21 सितंबर 2022) को दोपहर के लगभग 3 बजे के आस-पास एक फोन कॉल के माध्यम से घटना के बारे में पता चला। प्राथमिक सूचना में पुलिस को बताया गया कि वुडहाउस हिल, फारटाउन में एक बच्चे पर हमला हुआ है, वह गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस का कहना है कि जब उनकी टीम घटनास्थल पर पहुँची तो पीड़ित छात्र की हालत बेहद गंभीर थी। उन्होंने इमरजेंसी में सर्जरी के लिए उसे सरकारी अस्पताल ‘लीड्स जनरल इंफरमरी (Leeds General Infirmary)’ भर्ती करवाया, मगर अस्पताल में इलाज के दौरान उसे मृत घोषत कर दिया गया।
नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी
इस मामले में वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस जाँच में जुट चुकी है। लेकिन मृत लड़के की पहचान को गुप्त रखा गया है। वहीं इस हत्या के संदर्भ में पुलिस द्वारा कोई गिरफ़्तारी भी नहीं की गई है। वरिष्ठ जाँच अधिकारी डीएस मार्क बोवेस (DS Marc Bowes) इस हत्या की जाँच कर रहे हैं।
बोवेस ने इस मामले में बताया कि उन्होंने कई गवाहों की पहचान की है। वह हर उस व्यक्ति की भी बात सुनेंगे, जिसके पास कोई जानकारी है। उन्होंने कहा, “हमारी जाँच अभी तक शुरुआती चरण में हैं और हम इस घटना के आसपास की पूरी परिस्थितियों को स्थापित करने के लिए व्यापक पूछताछ करेंगे।”
डीएस मार्क बोवेस ने कहा, “हम किर्कलीस जिले में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” वहीं पुलिस ने इस मामले में सहयोग करने या जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति को 101 या ऑनलाइन अपराध संदर्भ 13220521713 के माध्यम से एचएमईटी जासूसों से संपर्क करने के लिए कहा है।