अमेरिका से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ टेक्सास राज्य के सैन एंटोनियो में एक ट्रक के भीतर 46 लोग मृत पाए गए हैं। सैन एंटोनियो पुलिस ने सोमवार (27 जून 2022) को इस घटना की जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ट्रक शहर के दक्षिण की ओर बाहरी इलाके के दूरदराज इलाके में रेल की पटरियों के पास मिला। हालाँकि, सैन एंटोनियों की पुलिस ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन इसे मानव तस्करी का मामला माना जा रहा। कहा जा रहा है कि ट्रक में ठूंस कर इनलोगों को अवैध तरीके से मेक्सिको से अमेरिका लाया जा रहा था।
सैन एंटोनियों के KSAT चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में पुलिस की गाड़ियाँ और एंबुलेंस एक बड़े ट्रक के चारों ओर दिख रही हैं। ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है, क्योंकि जहाँ ये ट्रक मिला है वह अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर से 250 किमी की दूरी पर है। सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के मुताबिक ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी हैं।
Elected officials, politicians respond to discovery of 46 bodies in trailer in San Antonio https://t.co/30mzRmxEW6
— KSAT 12 (@ksatnews) June 28, 2022
सैन एंटोनियों पुलिस के चीफ विलियम पी. मैकमैनस (William P. McManus) ने फेसबुक लाइव में बताया, “पुलिस को सोमवार की शाम 5:50 बजे पहली कॉल आई। हमें बताया गया कि एक बिल्डिंग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कुछ लोगों के ‘रोने’ की आवाजें सुनी। इसके बाद वह बिल्डिंग से बाहर निकलकर उस ट्रक के पास पहुँचा, जहाँ से उसने जोर-जोर से रोने की आवाज सुनी। उसने देखा कि ट्रक का दरवाजा थोड़ा सा खुला हुआ है और उसके अंदर लोग मरे हुए हैं।”
पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक से 16 लोगों की बेहोशी की हालत में निकाला गया। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 4 बच्चे भी हैं। कम से कम पाँच की हालत गंभीर है। पुलिस चीफ मैकमैनस के मुताबिक, तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालाँकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस मामले में इनकी संलिप्तता है या नहीं।