पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़ा आत्मघाती हमला सामने आया है। धमाका गला जिले के बेशम शहर में चीनी काफिले पर हुआ। इसमें 5 चीनी नागरिक समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने विस्फोटकों से भरे वाहन को चीनी नागरिकों की गाड़ी से भिड़ाकर ये हमला किया।
⛔ BIG NEWS 🇵🇰🇨🇳
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 26, 2024
– At least 5 Chinese engineers and a driver killed in suicide attack in Pakistan
– A vehicle full of explosives rammed into the convoy in Besham, KPK
– More casualties expected pic.twitter.com/oNaq3315aQ
पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया डॉन के अनुसार, गाड़ी में चीनी इंजीनियर बैठे हुए थे, ये सभी इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में जा रहे थे जहाँ एक बाँध बनाने के काम चल रहा था और वहीं चीनी इंजीनियरों ने अपना शिविर बनाया हुआ था।
After failing in their earlier attempts, these terrorists and their allies have turned to assaulting soft targets.
— Dukhtar-E- Balochistan 🇵🇰 (@Dukhtar_E_B) March 26, 2024
Five Chinese nationals lost their lives in an IED strike on a car in #Shanghai, Khyber Pakhtunkhwa.
These terrorists are enemies of #Pakistan and its development.… pic.twitter.com/M5j69nmjXI
इस संबंध में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने बताया, “हमले में पाँच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए।” पुलिस का कहना है कि उन्होंने शवों को अस्पतालों में पहुँचा दिया है। मामले की जाँच हो रही है कि आखिर ये फिदायीन हमलावर आए कहाँ से और कैसे उन्होंने ये हमला किया। अभी तक यही पता चला है कि विस्फोट के बाद गाड़ी खाईं में गिर गई और उसमें आग लग गई।
याद दिला दें कि इससे पहले साल 2021 में एक बस में विस्फोट करके 9 चीनी नागरिकों को मौत के घाट उतारा गया था। उस घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में साल 2022 के नवंबर में दो लोगों को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई गई थी।
बता दें कि पाकिस्तान में यह हमला नौसैनिक हवाई अड्डे पर हमले के कुछ घंटों बाद हुआ। उस घटना में जहाँ एक फौजी के मारे जाने की खबर आई है और 5 हमलावरों को मौत के घाट उतारने की बात कही जा रही है। तो वहीं इस घटना में 5 चीनी नागरिक समेत 1 पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत की बात सामने आई है। कुछ विजुअल्स भी सामने आए हैं जिनमें गाड़ियों से धुआँ निकलता दिखाई दे रहा है। ये हमला किसने किया अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन नौसेना के एयरबेस पर हमला बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा किया गया था।