श्री लंका में आतंकी संगठनों के मंसूबे कितने खतरनाक स्तर पर बढ़ गए हैं इसकी एक और बानगी आज देखने को मिली है। ईस्टर पर लगभग 300 के करीब लोगों की बम धमाकों में जान लेने के बाद उनकी योजना और भी हमले करने की थी।
पहले केवल 12, फिर कूड़े में 75 और
बैस्टियन मवाता के निजी बस अड्डे में यह डेटोनेटर पेटा की स्थानीय पुलिस ने बरामद किए हैं। उन्हें पहले तो केवल 12 डेटोनेटर बस स्टैंड के अन्दर से मिले (स्थानीय समय के अनुसार लगभग 1 बजे दोपहर के आसपास), पर फिर वहाँ पर पड़े कूड़े के ढेर को हटाने पर पुलिस ने 75 डेटोनेटर और बरामद किए। यह जानकारी मीडिया से बात करते हुए पुलिस के मीडिया प्रवक्ता एसपी रूवन गुणाशेखरा ने दी।
JUST IN: Sri Lanka police find 87 bomb detonators at Colombo’s main bus station – spokesman pic.twitter.com/Brgsqigv0i
— Reuters Top News (@Reuters) April 22, 2019
याद दिला दें कि कल सुबह ईस्टर की प्रार्थनाओं के बीच आतंकवादियों ने श्रीलंका में बम धमाके किए थे। गिरजाघरों और होटलों में हुए इन धमाकों करीब 300 लोग मारे गए थे और 500 घायल हुए थे। मरने वालों में 2 भारतीयों समेत लगभग 36 गैर-श्रीलंकाई नागरिक थे। उसके बाद से हाई-अलर्ट पर चल रहा श्रीलंका आज मध्यरात्रि से आपातकाल में चला जाएगा।
@SushmaSwaraj
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) April 22, 2019
We sadly confirm the deaths of the following two individuals in the blasts yesterday:
– K G Hanumantharayappa
-M Rangappa.