अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री मैरी मिलबेन (American singer Mary Millben) ने मणिपुर मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का खुलकर समर्थन किया है और कॉन्ग्रेस सहित विपक्षी दलों को निशाने पर लिया है। इसको लेकर मिलबेन ने गुरुवार (10 अगस्त 2023) को एक ट्वीट किया। यह ट्वीट उस वक्त किया, जब संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुँह गिर गया।
मैरी मिलबेन के ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि इस विदेशी सिंगर ने विपक्ष को नेतृत्वविहीन और सिद्धांतहीन का तमगा दिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर विश्वास जताया और मणिपुर के लोगों से भी उन पर विश्वास बनाए रखने को कहा है। यहीं नहीं, उन्होंने भारत के पत्रकारों को भी आईना दिखाने से गुरेज नहीं किया।
आईना दिखाता है सिंगर मैरी मिलबेन का ट्वीट
38 साल की अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने 10 अगस्त की रात को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा, “भारत को अपने नेता पर भरोसा है। भारत के मणिपुर की माताओं, बेटियों एवं महिलाओं को न्याय मिलेगा और पीएम मोदी आपके लिए हमेशा लड़ते रहेंगे।”
उन्होंने भारत के सच पर भी अपनी बात रखी और कहा, “सच्चाई: ऐसी पार्टी (कॉन्ग्रेस) से जुड़ना जो सांस्कृतिक विरासत का अपमान करती है, बच्चों को अपने देश का राष्ट्रगान गाने के अधिकार से वंचित करती है और विदेश में अपने देश को अपमानित करती है, यह नेतृत्व नहीं है। यह सिद्धांतहीन है।”
The truth: India has confidence in its leader. The mothers, daughters, and women of #Manipur, India will receive justice. And #PMModi will always fight for your freedom.
— Mary Millben (@MaryMillben) August 10, 2023
The truth: to associate with a party that dishonors cultural legacy, denies children the right to sing the… pic.twitter.com/KzI7oSO1QL
पत्रकारों को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने आगे कहा, “बेईमान पत्रकारिता झूठी नैरेटिव गढ़ेगी, विपक्षी आवाजें बगैर किसी तथ्य के जोर-जोर से नारे लगाएँगी, लेकिन सच हमेशा लोगों को आज़ाद करेगा।” उन्होंने डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर के लफ्जों में कहा, “भारत में आजादी को खुद आवाज करने दो। मेरे प्यारे भारत, सच को आवाज करने दो।”
यहाँ अमेरिकी गायिका का ये कहने का मतलब है कि ‘भारत के लोगों यहाँ सच्चाई खुद ब खुद सामने आने दो। झूठे बयानों पर यकीन न करो’। अमेरिकी सिंगर ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी, मेरा भरोसा आप पर है, मैं आपके लिए दुआ कर रही हूँ।”
क्यों आई अमेरिकी सिंगर पीएम मोदी के समर्थन में?
20 जुलाई 2023 को मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से संसद में मणिपुर हिंसा सहित कई मुद्दों पर गतिरोध देखा गया। कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बुधवार (9 अगस्त) को बहस के दौरान अपने मणिपुर दौरे और राज्य में हिंसा के पीड़ितों के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया और कहा कि ‘भारत’ देश के लोगों की आवाज है और ‘मणिपुर में आवाज की हत्या कर दी गई’।
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, “मणिपुर में तब किसकी सरकार थी, जब सब कुछ उग्रवादी संगठनों की इच्छा के मुताबिक होता था? मणिपुर में तब किसकी सरकार थी जब सरकारी दफ्तरों में महात्मा गाँधी की तस्वीर लगाने की इजाजत नहीं थी? जब स्कूलों में राष्ट्रगान की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया गया? उनका (विपक्ष का) दर्द चयनात्मक है। वे राजनीति से परे नहीं सोच सकते।”
पीएम मोदी ने मणिपुर पर आगे कहा था, “मणिपुर में आरोपियों को सजा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशें जारी हैं, ताकि आरोपियों को कड़ी-से-कड़ी सजा मिले। मैं देश के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि आने वाले वक्त में मणिपुर में शांति बहाल होगी। मणिपुर की महिलाओं और बेटियों, देश आपके साथ है।”
लोकसभा में उन्होंने यह भी कहा था, “कॉन्ग्रेस, उसके दोस्त पाकिस्तान पर तब भरोसा करते थे, जब वह हमारी सीमाओं पर हमला करने, हमारे इलाके में आतंकवादियों को भेजने की हरकतों से इनकार करता था। कॉन्ग्रेस भारत की छवि खराब करने वाले किसी भी वैश्विक सर्वेक्षण का झूठा प्रचार करने में गर्व महसूस करती है।”
US Singer Mary Millben touches @narendramodi Ji feet after singing National anthem pic.twitter.com/o4BsPPo9dD
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) June 24, 2023
जब छू लिए थे पीएम मोदी के पैर
जून में अमेरिका के दौरे के आखिरी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की थी। इस दौरान अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद माँगा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था। इस कार्यक्रम में मैरी ने जन गण मन गाया था। इसको लेकर मैरी की बहुत तारीफ भी हुई थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि इस रात को हमेशा वो अपनी यादों में संजोकर रखेंगी।
मैरी ने ये भी कहा था, “भारत और अमेरिका, दोनों देशों के राष्ट्रगान में लोकतंत्र के आदर्शों और स्वतंत्रता के बारे में बताया जाता है। यह भारत-अमेरिका के रिश्तों का असली सार है। एक स्वतंत्र देश उसके स्वतंत्र लोगों से बनता है।” मैरी भारत के राष्ट्रगान और ‘ओम जय जगदीश’ गाने को लेकर भारत में काफी मशहूर हैं।