Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीययूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को मारी गई गोली, इलाज के लिए कीव...

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र को मारी गई गोली, इलाज के लिए कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने की पुष्टि

इससे पहले यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है। एक छात्र की गोली लगने से मौत हुई, जबकि दूसरे छात्र की बीमारी से मौत हो गई थी।

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) से निकलने की कोशिश कर रहे एक भारतीय छात्र को गोली मार दी गई है। इसके बाद उसे वापस कीव ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री सेवानिवृत जनरल विजय कुमार सिंह (General VK Singh) ने घटना की पुष्टि की है।

इस घटना को लेकर पोलैंड के Rzeszow एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, “आज मुझे जानकारी मिली है कि कीव से वापस आ रहे एक छात्र को गोली मार दी गई है और उसे वापस कीव ले जाया गया है। हम कम से कम क्षति में अधिक से अधिक लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं।”

वीके सिंह ने बताया कि घायल छात्र को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “कीव में भारतीय दूतावास ने पहले ही कहा था कि भारतीय छात्र-छात्राएँ जल्द से जल्द कीव को छोड़ दें। युद्ध के दौरान बंदूक की गोली किसी का धर्म या राष्ट्रीयता नहीं देखती है।”

उन्होंने बताया कि 1600-1700 छात्र-छात्राओं को अभी भारत भेजना बाकी है। पिछले तीन दिन में 7 फ्लाइट में लगभग 1,400 बच्चों को भारत भेजा गया है। कुछ बच्चे पोलैंड के वारसॉ शहर पहुँचकर अपने रिश्तेदारों के साथ रूके हैं और वे सब सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 5 फ्लाइट में 800-900 लोगों को भारत भेजा जाएगा। फिलहाल उनके रुकने के लिए यहाँ अस्थायी व्यवस्था की गई है।

पहले हो चुकी है दो भारतीय छात्र की मौत

बता दें कि इससे पहले यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है। एक छात्र की गोली लगने से मौत हुई, जबकि दूसरे छात्र की बीमारी से मौत हो गई थी। यूक्रेन के खार्कीव में पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के छात्र नवीन अपने दोस्तों के लिए खाना लाने के लिए बंकर से बाहर निकले थे। उसी दौरान रूसी सैनिकों ने उन्हें गोली मार दी थी। वहाँ से खुद निकलने से पहले वह अपने जूनियर सहयोगियों को पहले निकालने की कोशिश में लगे हुए थे।

इसके बाद यूक्रेन के विनित्स्या में 2 मार्च 2022) को दूसरे भारतीय छात्र चंदन जिंदल (22) की मौत हो गई। चंदन पंजाब के बरनाला के रहने वाले थे और यूक्रेन के विनित्स्या स्थित नेशनल पाइरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, जिंदल को जब इस्केमिक स्ट्रोक आया तो उन्हें तुरंत विनित्स्या के इमरजेंसी अस्पताल (कीवस्का स्ट्रीट 68) में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी

यूक्रेन में रूसी हमले का आज शुक्रवार (4 मार्च) को नौवाँ दिन है। राजधानी कीव और खार्कीव में अभी भी कुछ भारतीय विद्यार्थी फँसे हुए हैं। वहीं, रूस का यूक्रेन के शहरों पर बमबारी लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में खार्कीव, चेर्नीहीव, बोरोदयांका, मारियुपोल में भारी बमबारी की गई है। इस दौरान लगभग 22 लोगों के मारे जाने की खबर है।

इधर भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को निकालने की युद्ध स्तर पर कोशिश कर रही है। आज भारतीय वायुसेना के दो C-17 विमान रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट से भारतीय छात्रों को लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुँचे। वहीं, देर रात वायुसेना और एयर इंडिया के विमान से करीब 700 छात्र-छात्राओं को भारत लाया गया है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -