Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में दुर्गा पूजा के लिए मंदिर जा रहे 24 हिंदू श्रद्धालुओं की मौत,...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के लिए मंदिर जा रहे 24 हिंदू श्रद्धालुओं की मौत, कई लापता: नाव बीच रास्ते में पलटी, सवार थे 70+ लोग

यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले के बोडा की है। श्रद्धालु महालया (दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत) के मौके पर नाव में सवार हो कर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर की तरफ जा रहे थे, लेकिन यह नाव कोरोटा नदी में पलट गई।

बांग्लादेश में रविवार (25 सितंबर 2022) को हिंदू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर (Bodeshwari Temple) ले जा रही एक नाव के पलट जाने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कम से कम 10 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले के बोडा की है। श्रद्धालु महालया (दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत) के मौके पर नाव में सवार हो कर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर की तरफ जा रहे थे, लेकिन यह नाव कोरोटा नदी में पलट गई।

स्थानीय पुलिस अधिकारी शफीकुल इस्लाम (Shafiqul Islam) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) को बताया कि दमकलकर्मी और गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि मृतकों में 8 नाबालिग बच्चे और 12 महिलाएँ शामिल हैं। पंचगढ़ के बोडा उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने बताया कि नाव में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है। पंचगढ़ के उपायुक्त जहूरुल हक ने कहा कि नाव यात्रियों को अपनी क्षमता से अधिक ले जा रही थी।

बांग्लादेश में हर साल हजारों हिंदू बोदेश्वरी मंदिर जाते हैं। दुर्गा पूजा में ये भीड़ बढ़ जाती है। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान रविवार को हुई घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बयान जारी कर स्थानीय अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के इलाज और मृतकों के मुआवजे के लिए कदम उठाने को कहा गया।

बता दें कि दुर्गा पूजा बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है। बांग्लादेश कई नदियों से घिरा हुआ है। यही कारण है कि यहाँ हर साल सैकड़ों लोग नाव दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इस साल मई में भी एक नाव के पद्मा नदी में पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -