बांग्लादेश में रविवार (25 सितंबर 2022) को हिंदू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर (Bodeshwari Temple) ले जा रही एक नाव के पलट जाने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कम से कम 10 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले के बोडा की है। श्रद्धालु महालया (दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत) के मौके पर नाव में सवार हो कर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर की तरफ जा रहे थे, लेकिन यह नाव कोरोटा नदी में पलट गई।
स्थानीय पुलिस अधिकारी शफीकुल इस्लाम (Shafiqul Islam) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) को बताया कि दमकलकर्मी और गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
#UPDATE “We have recovered 23 bodies. Firefighters and divers are searching for more bodies,” local police official Shafiqul Islam told AFP. The boat was packed with up to 50 Hindu pilgrims, police said.
— AFP News Agency (@AFP) September 25, 2022
Full story: https://t.co/yXhjUmxSGu pic.twitter.com/BVJGKGYoOy
पुलिस ने कहा कि मृतकों में 8 नाबालिग बच्चे और 12 महिलाएँ शामिल हैं। पंचगढ़ के बोडा उप-जिले के प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने बताया कि नाव में 70 से 80 यात्रियों के सवार होने का अनुमान है। पंचगढ़ के उपायुक्त जहूरुल हक ने कहा कि नाव यात्रियों को अपनी क्षमता से अधिक ले जा रही थी।
बांग्लादेश में हर साल हजारों हिंदू बोदेश्वरी मंदिर जाते हैं। दुर्गा पूजा में ये भीड़ बढ़ जाती है। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान रविवार को हुई घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बयान जारी कर स्थानीय अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के इलाज और मृतकों के मुआवजे के लिए कदम उठाने को कहा गया।
बता दें कि दुर्गा पूजा बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा हिंदू त्योहार है। बांग्लादेश कई नदियों से घिरा हुआ है। यही कारण है कि यहाँ हर साल सैकड़ों लोग नाव दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं। इस साल मई में भी एक नाव के पद्मा नदी में पलट जाने से 26 लोगों की मौत हो गई थी।