इस्लामी देशों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होते अत्याचार कोई नई बात नहीं हैं। हाल में बांग्लादेश में एक हिंदू व्यापारी को एक गाने की चंद पंक्ति लिखकर साझा करने पर गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर आरोप लगाया गया कि उसने मुस्लिम समुदाय के लोगों की मजहबी भावनाएँ आहत की हैं।
जानकारी के मुताबिक, संजय ने लिखा था, “सुन्नत ए खतना दिले जोड़ी होए मुसलमान, ताहोले नारी जातिर की होय बिधान ( यानी यदि खतना किसी पुरुष के लिए मुस्लिम बनने का तरीका है, तो, महिलाओं के लिए कौन सा नियम लागू होता है)”
ये गाना 18वीं सदी के बंगाली गायक ललन फकीर पर था। उन पर बंगाली लोक गायक कार्तिक दास ने 2016 में गीत लिखा था जिसका शीर्षक- सब लोके कोय लान की जात संसारे(जो ललन का विश्वास था वही सब लोग कहते हैं) था।
#BreakingNews
— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) April 29, 2024
A #Hindu goldsmith named Sanjay Rakshit (40) has been arrested on April 28, 2024 in Bheforganj upazila under Shariatpur district in Bangladesh on blasphemy charges for the "crime" of posting few lines of a song of Lalon Fakir. Sanjay is the son of Hari Narayan… pic.twitter.com/pmTojpEy9J
इसी पोस्ट को शेयर करने पर संजय के खिलाफ कार्रवाई हो गई। 40 वर्षीय हिंदू व्यापारी को 28 अप्रैल को शरियतपुर से गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी बांग्लादेश की सीसीपी की धारा 54 के तहत हुई। इस धारा में व्यक्ति की गिरफ्तारी बिन वारंट की जाती है।
बताया जा रहा है कि संजय के अरेस्ट होने से पहले मुस्लिमों ने उनके घर के बाहर जमकर हंगामा किया था और यही सब देखते हुए किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस ने जल्दीबाजी में संजय को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में एसपी महबूबउल आलाम बोले कि किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए उन्होंने जल्द से जल्द आरोपित पकड़ा और कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेजा। एसपी ने बताया कि स्थानीयों में इस पोस्ट के खिलाफ अभी भी गुस्सा है। इसलिए पुलिस लगातार स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए है।
वहीं 29 अप्रैल को दोबारा संजय की पेशी हुई जहाँ उनकी बेल मामले में सुनवाई हुई। इस बीच कई बांग्लादेशियों ने उनके पक्ष में समर्थन दिखाया और वही गाना गुनगुनाते हुए पुलिस को चुनौती दी थी कि वो आकर सबको गिरफ्तार करें।
बता दें कि इस्लामी मुल्कों में इस्लामी कट्टरपंथी अक्सर हिंदुओं पर अपना रौब बनाने के लिए उनपर अत्याचार करके दिखते हैं। इस बार इन लोगों ने संजय को शिकार बनाया है। संजय ने जिन ललन फकीर का गाना शेयर किया था वो एक समय के मशहूर गायब थे।