भारत में 8 दिन पहले लापता हुए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार का पश्चिम बंगाल में शव मिला है। 12 मई को वो भारत अपना इलाज कराने आए थे। उसके कुछ दिन बाद उनकी बेटी ने शिकायत की कि उनके पिता भारत में लापता हो गए हैं। उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है। अब रिपोर्ट बताती है कि बांग्लादेसी सांद उनका शव बंगाल में कई टुकड़ों में कटा मिला है।
कोलकाता पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या सुनियोजित थी। हत्या के बाद उनके शव को टुकड़ों में काट दिया गया था। इनमें से कुछ टुकड़े कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संजीवा गार्डन के एक अपार्टमेंट में बरामद हुए। यह फ्लैट आबकारी अधिकारी है।
#UPDATE | "MP Anwarul Azim Anar has been killed in Kolkata, and three have been arrested in Bangladesh," said Bangladesh Home Minister Asaduzzaman Khan at his residence in Dhaka. https://t.co/Xc9VyQA5eU pic.twitter.com/PiEP1y5tkB
— ANI (@ANI) May 22, 2024
अनवारुल अजीम की हत्या के बारे में बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने भी पुष्टि की। उन्होंने कहा, “भारत के एक डीआइजी के हवाले से, हमारी पुलिस को पता चला है कि अजीम का शव कोलकाता में बरामद किया गया है और इस मामले में तीन गिरफ्तार हुए हैं। हमारे महानिरीक्षक मामले को देख रहे हैं। सब पुष्टि हो जाने को बाद मीडिया को जानकारी दी जाएगी।”
वहीं सांसद के निजी सचिव अब्दुर रऊफ ने इस संबंध में बयान दिया है कि उन्हें सांसद की मौत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सांसद का परिवार ढाका में भारत जाने के लिए वीजा मंजूरी का इंतजार कर रहा है।
बता दें कि अनावरुल अजीम की लाश उनके लापता होने के 8 दिन बाद मिली है। इससे पहले आवामी लीग के दिग्गज नेता के लापता होने की खबर मीडिया में आई थी। बहुत खोजने पर भी उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था। रिपोर्ट्स में बताया गया था है कि उनकी आखिरी लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में मिली थी। उनकी बेटी ने इस संबंध में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच से सहायता करने की अपील की थी।
बेटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंल कर बताया था कि उनके अब्बा, जो कि तीन बार के सांसद और कालीगंज उपजिला में आवामी लीग के अध्यक्ष रहे, उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा। वह एक कान से नहीं सुन पाते और उसी के इलाज के लिए भारत गए थे। उसके बाद उन्होंने किसी का भी फोन उठाना बंद कर दिया।