बेलारूस में सरकार की आलोचना करने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए लिथुआनिया से ग्रीस जा रही एक फ्लाइट को डाइवर्ट कर के मिन्स्क में जबरदस्ती लैंड कराया गया। उसकी इस हरकत के लिए यूरोपियन यूनियन व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने भी निंदा की है। ब्लॉगर रोमन प्रोतसेविच ने एथेंस में ही अपनी दोस्तों को बताया था कि उनका पीछा किया जा रहा है। जब फ्लाइट को मिन्स्क की तरफ ले जाया जा रहा था, तब वो काफी घबरा गए थे।
उन्होंने अपना मोबाइल फोन और लैपटॉप अपनी गर्लफ्रेंड को दे दिया। साथ ही वो फ्लाइट एटेंडेंट से भी लगातार गुहार लगाते रहे कि फ्लाइट की लैंडिंग को रोका जाए। उन्होंने कहा था, “ऐसा मत करो। वो लोग मुझे मार डालेंगे। मैं एक शरणार्थी हूँ।” इसके जवाब में फ्लाइट एटेंडेंट ने उन्हें कहा कि लैंडिंग करानी ही पड़ेगी क्योंकि उसके पास कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं है। फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों ने इस बातचीत का ब्यौरा दिया है।
रोमन प्रोतसेविच ने टेलीग्राम एप के जरिए बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन आयोजित कराए। लुकाशेंको पिछले 27 वर्षों से रूस से सटे पूर्वी यूरोप के इस देश के राष्ट्रपति हैं। प्रोतसेविच की गर्लफ्रेंड सोफिया सफेजा को भी हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया था कि उन्हें बेलारूस में मौत की सज़ा सुनाई गई थी। वो लिथुआनिया में शरणार्थी के रूप में रह रहे थे।
उन्होंने दोस्तों को बताया था कि रूसी भाषा बोलने वाला एक गंजा व्यक्ति उनका पीछा कर रहा है, जिसके हाथ में एक लेदर सूटकेस है। उस व्यक्ति ने उनके डाक्यूमेंट्स की तस्वीरें लेने की भी कोशिश की थी। उन्होंने अपने एक दोस्त को मैसेज कर के इसे संदेहास्पद बताया था। बेलारूस ने प्रोतसेविच के प्लेन में बम होने की बात कह के इसे डाइवर्ट कराया और फिर एक MiG-29 साथ भेज कर इसे मनचाहे जगह पर लैंड कराया।
बता दें कि एलेक्जेंडर लुकाशेंको को यूरोप का अंतिम तानाशाह भी कहा जाता है। उन्होंने पिछले साल अपनी सरकार के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शनों का दमन किया, जिसके बाद बेलारूस पर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगे। विमानन कंपनी ‘Reyanair‘ के CEO माइकल ओलेरी ने ही ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड हाइजैकिंग’ बताया है। प्रोतसेविच ग्रीस में बेलारूस के एक विपक्षी नेता के भाषण को कवर करने गए थे, जो खुद निर्वासन में रह रहे हैं।
.@JamesShotter and I profiled Roman Protasevich:
— max seddon (@maxseddon) May 24, 2021
“My son was always someone who had a strong reaction against lies,” his father Dmitry Protasevich told the FT. “The whole problem is that the authorities are scared of even the tiniest freedom of speech”https://t.co/zqEJWU7sRr
बेलारूस में रोमन प्रोतसेविच पर आतंकवाद और दंगे कराने के आरोप लगाए थे। वो 2019 में अपने जीवन पर मँडराते खतरे के कारण देश से निकल गए थे। जब प्लेन को जबरन लैंड कराया गया, तब वो मिन्स्क के मुकाबले लिथुआनिया की राजधानी विलनीयस के ज्यादा करीब था। उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड की तलाशी भी ली गई। गार्ड डॉग्स के साथ आए बेलारूस के सुरक्षाकर्मियों ने बाकी यात्रियों को एक जगह एकत्रित किया और फिर इन दोनों को पकड़ा।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने इसे इसे एक बेरहम कार्रवाई बताते हुए कहा कि ये न सिर्फ राजनीतिक असहमति, बल्कि मीडिया की स्वतंत्रता पर भी शर्मनाक वार है। यूरोपियन यूनियन ने इस घटना के बाद बेलारूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाते हुए आगे और कार्रवाई की बात कही है। EU ने बेलारूस के साथ संबंधों को तोड़ने पर सहमति बनाई है। लुकाशेंको सरकार द्वारा सैकड़ों राजनीतिक एक्टिविस्ट्स को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी रिहाई की माँग की जा रही है।