Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबॉलीवुड की हिरोइन UAE में गिरफ्तार, छुड़ाने के लिए परिवार को घर रखना होगा...

बॉलीवुड की हिरोइन UAE में गिरफ्तार, छुड़ाने के लिए परिवार को घर रखना होगा गिरवी: भाई बोला- ट्रॉफी बोलकर थमाया ड्रग्स, एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

एक्ट्रेस के परिवार का दावा है कि क्रिसन ने शारजाह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से उन से कोई कांटेक्ट नहीं किया। 72 घंटे बाद उन्हें भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सूचित किया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है।

‘सड़क 2’ और ‘बाटला हाउस’ फिल्‍मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस क्रिसन परेरा (Chrisann Pereira) को ड्रग्स तस्करी के आरोप में संयुक्‍त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया है। क्रिसन करीब दो हफ्तों से शारजाह सेंट्रल जेल में बंद हैं। भारतीय वाण‍िज्‍य दूतावास ने एक्‍ट्रेस की गिरफ्तारी की खबर परिवार को दे दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिसन के परिवार का कहना है कि इस मामले में उनकी बेटी आरोपित नहीं, बल्‍क‍ि पीड़‍ित हैं। क्रिसन के भाई केविन ने कहा, “हम पिछले 2 हफ्तों में इमोशनल टॉर्चर से गुजरे हैं। मेरी बहन निर्दोष है और उसे ड्रग्स रैकेट में फँसाया गया है।” परिवार का दावा है कि क्रिसन ने शारजाह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से उन से कोई कांटेक्ट नहीं किया। 72 घंटे बाद उन्हें भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सूचित किया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और शारजाह सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है।

एक्ट्रेस का परिवार उन्हें छुड़वाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। इस संबंध में केविन ने 7, 9 और 11 अप्रैल को ट्वीट भी किया था और भारत सरकार व मुंबई पुलिस से तत्काल मदद की गुहार लगाई। क्रिसन परेरा के परिवार के अनुसार, एक्‍ट्रेस को रवि नाम के एक शख्‍स ने बरगलाया था। उसने सबसे पहले क्रिसन की माँ प्रेमिले परेरा से संपर्क किया था। रवि ने बताया था कि वह एक इंटरनेशनल वेब सीरीज के लिए कास्‍ट‍िंग कर रहा है। इसके बाद माँ ने ही रवि को क्रिसन से मिलवाया था। कुछ मुलाकातों के बाद दुबई में वेब सीरीज के लिए ऑडिशन की बात कही गई। फिर रवि ने एक्‍ट्रेस के वहाँ आने-जाने की पूरी व्यवस्था कराई थी।

क्रिसन की माँ प्रेमिला के मुताबिक, “1 अप्रैल को दुबई के लिए फ्लाइट लेने से पहले आरोपित ने क्रिसन को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 मिनट की दूरी पर एक कॉफी शॉप में मिलने के लिए बुलाया। उसने उसे एक ट्रॉफी सौंपी शायद यह मेंशन करते हुए कि वो ट्रॉफी ऑडिशन के लिए स्क्रिप्ट का हिस्सा है और ऑडिशन के लिए जरूरी है। इसके बाद वह ट्रॉफी अपने साथ ले गई। शारजाह एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद क्रिसन को वहाँ मौजूद अधिकारियों ने पकड़ लिया। ट्रॉफी से उन्हें ड्रग्‍स बरामद हुई।”

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद 10 अप्रैल को भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उन्हें बताया कि पुलिस ने एक्‍ट्रेस को ड्रग्स तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रवि नाम का वह शख्‍स अब भी फरार बताया जा रहा है। क्रिसन परेरा के परिवार ने दुबई में एक वकील हायर कर लिया है।

क्रिसन के भाई केविन ने कहा, “हमने दुबई में एक वकील हायर कर लिया है। वकील की फीस 13 लाख रुपए है। हमारा परिवार क्रिसन को सुरक्ष‍ित वापस लाने के लिए घर को गिरवी रखने की तैयारी कर रहा है, क्‍योंकि इस मामले में जुर्माना 20-40 लाख रुपए के बीच हो सकता है। 13 दिन से ज्यादा हो गए हैं और हम उसके बारे में सोच-सोचकर काफी परेशान हैं। हम ठीक से सो नहीं पा रहे हैं, खा नहीं पा रहे हैं, जबकि धोखेबाज खुले घूम रहे हैं।”

कथिततौर पर क्रिसन परेरा के परिवार ने ड्रग तस्कर रवि को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस संयुक्त अरब अमीरात सरकार से आरोपों की कॉपी का इंतजार कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -