यूरोपीय देश बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक इस्लामी आतंकवादी ने गोली मार कर दो लोगों की हत्या कर दी। दोनों मृतक स्वीडन के नागरिक हैं। इस हमले के बाद स्वीडन और बेल्जियम का फुटबॉल मैच रद्द करना पड़ा। हमलावर की पहचान 45 साल के अब्देसलेम अल गुइलानी के तौर पर हुई है। उसने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए फायरिंग की। खुद को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़ा भी बता रहा था।
हमला करने के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हमले में एक स्वीडिश नागरिक घायल भी हुआ है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने इसे आतंकी हमला बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला सोमवार (16 अक्टूबर 2023) की शाम करीब 7 बजे हुआ।
जिस जगह पर इस्लामी आतंकवादी ने फायरिंग की वह किंग बौडॉइन स्टेडियम से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। इसी स्टेडियम में स्वीडन और बेल्जियम के बीच फुटबॉल मैच होना था। हमले का CCTV फुटेज भी वायरल है, जिसमें इस्लामी आतंकी को सड़क पर गोलियाँ बरसाते देखा जा सकता है। गोलीबारी के दौरान हमलावर ने नारंगी रंग के कपड़े पहन रखे थे। अचानक हुए इस हमले से आसपास भगदड़ मच गई। वायरल वीडियो में लोगों को इधर-उधर भागते देखा जा सकता है।
An ISIS terrorist is opening fire w an AK-47 in Brussels, Belgium.
— 🇺🇸ProudArmyBrat (@leslibless) October 16, 2023
He made a video that he will kill all ‘non-Muslims,’ as he is ‘avenging the death of a Palestinian 6 yr-old killed in Chicago.’
Several Swedish tourists have been killed.
He’s still on the loose. Last seen on… pic.twitter.com/3puWO8qykI
माना जा रहा है कि हमलावर ने गोलियाँ चलाने के लिए AK-47 का प्रयोग किया था। हमले के बाद अब्देसलेम अल गुइलानी घटनास्थल से भाग निकला था। उसकी फरारी के कई वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहे हैं। इन फुटेज में वह बाइक से भागते देखा जा सकता है। कुछ लोगों का दावा है कि वह बेल्जियम की सीमा पार कर फ्रांस में घुसना चाहता है। खबर लिखे जाने तक उसके पकड़े जाने की सूचना नहीं थी। बाइक पर भागने के दौरान भी उसके हाथों में बंदूक भी देखी जा सकती है। वह ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा भी लगा रहा था।
ISIS terrorist is literally riding around the heart of #Brussels screaming ‘Allahu Akbar’ on a motorbike in a bright orange jacket and carrying an assault rifle.
— Paul Golding (@GoldingBF) October 16, 2023
Police can’t find him. #Brussels #Bruxelles pic.twitter.com/HCenjpiDob
हमले के बाद जारी किया वीडियो
इस बीच अब्देसलेम अल गुइलानी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहा है, “अल्लाहू अकबर, मैं अल्लाह का एक लड़का हूँ। मैं इस्लामिक स्टेट से हूँ। हम उनसे प्यार करते हैं जो हमें प्यार करता है और नफरत करने वालों से नफरत करते हैं। हम अपने मजहब के लिए ही जीते और मरते हैं। अल्हम्दुलिल्लाह तुम्हारे भाई ने मुसलमानों का बदला लिया। मैंने अब तक तीन स्वीडिश नागरिकों को मार डाला है।”
Still want to call Islam religion of peace? Another one muslim terrorist this time in Brussels (Belgium) bragging how he murdered swedish tourists for the name of ISIS.
— ZOKA 🇺🇦🇮🇱 (@200__zoka) October 16, 2023
It is last time European countries should change the laws about accepting imigrants who consider them enemies! pic.twitter.com/q9Ddzkr17J
वीडियो जारी करते हुए हमलावर ने अपने चेहरे पर नकाब पहन रखा था। अब्देसलेम अल गुइलानी के हमले में बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वह टैक्सी ड्राइवर बताया जा रहा। बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू ने इसे एक आतंकी घटना बताया है और मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। पुलिस हमलावर के ISIS से नेटवर्क की भी जाँच कर रही है।
I have just offered my sincere condolences to @SwedishPM following tonight’s harrowing attack on Swedish citizens in Brussels.
— Alexander De Croo 🇧🇪🇪🇺 (@alexanderdecroo) October 16, 2023
Our thoughts are with the families and friends who lost their loved ones.
As close partners the fight against terrorism is a joint one.
इस घटना के बाद बेल्जियम और स्वीडन का फुटबॉल मैच सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया गया। देश में आतंकी हमले के खतरे का हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।