Sunday, April 28, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'अल्लाहू अकबर... मैं ISIS से हूँ': बेल्जियम में स्वीडन के नागरिकों की इस्लामी आतंकी...

‘अल्लाहू अकबर… मैं ISIS से हूँ’: बेल्जियम में स्वीडन के नागरिकों की इस्लामी आतंकी ने की गोली मारकर हत्या, वीडियो में कहा- मुस्लिमों का बदला लिया

"अल्लाहू अकबर, मैं अल्लाह का एक लड़का हूँ। मैं इस्लामिक स्टेट से हूँ। हम उनसे प्यार करते हैं जो हमें प्यार करता है और नफरत करने वालों से नफरत करते हैं। हम अपने मजहब के लिए ही जीते और मरते हैं। अल्हम्दुलिल्लाह तुम्हारे भाई ने मुसलमानों का बदला लिया। मैंने अब तक तीन स्वीडिश नागरिकों को मार डाला है।"

यूरोपीय देश बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में एक इस्लामी आतंकवादी ने गोली मार कर दो लोगों की हत्या कर दी। दोनों मृतक स्वीडन के नागरिक हैं। इस हमले के बाद स्वीडन और बेल्जियम का फुटबॉल मैच रद्द करना पड़ा। हमलावर की पहचान 45 साल के अब्देसलेम अल गुइलानी के तौर पर हुई है। उसने ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाते हुए फायरिंग की। खुद को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़ा भी बता रहा था।

हमला करने के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। हमले में एक स्वीडिश नागरिक घायल भी हुआ है। बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने इसे आतंकी हमला बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला सोमवार (16 अक्टूबर 2023) की शाम करीब 7 बजे हुआ।

जिस जगह पर इस्लामी आतंकवादी ने फायरिंग की वह किंग बौडॉइन स्टेडियम से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। इसी स्टेडियम में स्वीडन और बेल्जियम के बीच फुटबॉल मैच होना था। हमले का CCTV फुटेज भी वायरल है, जिसमें इस्लामी आतंकी को सड़क पर गोलियाँ बरसाते देखा जा सकता है। गोलीबारी के दौरान हमलावर ने नारंगी रंग के कपड़े पहन रखे थे। अचानक हुए इस हमले से आसपास भगदड़ मच गई। वायरल वीडियो में लोगों को इधर-उधर भागते देखा जा सकता है।

माना जा रहा है कि हमलावर ने गोलियाँ चलाने के लिए AK-47 का प्रयोग किया था। हमले के बाद अब्देसलेम अल गुइलानी घटनास्थल से भाग निकला था। उसकी फरारी के कई वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहे हैं। इन फुटेज में वह बाइक से भागते देखा जा सकता है। कुछ लोगों का दावा है कि वह बेल्जियम की सीमा पार कर फ्रांस में घुसना चाहता है। खबर लिखे जाने तक उसके पकड़े जाने की सूचना नहीं थी। बाइक पर भागने के दौरान भी उसके हाथों में बंदूक भी देखी जा सकती है। वह ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा भी लगा रहा था।

हमले के बाद जारी किया वीडियो

इस बीच अब्देसलेम अल गुइलानी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कह रहा है, “अल्लाहू अकबर, मैं अल्लाह का एक लड़का हूँ। मैं इस्लामिक स्टेट से हूँ। हम उनसे प्यार करते हैं जो हमें प्यार करता है और नफरत करने वालों से नफरत करते हैं। हम अपने मजहब के लिए ही जीते और मरते हैं। अल्हम्दुलिल्लाह तुम्हारे भाई ने मुसलमानों का बदला लिया। मैंने अब तक तीन स्वीडिश नागरिकों को मार डाला है।”

वीडियो जारी करते हुए हमलावर ने अपने चेहरे पर नकाब पहन रखा था। अब्देसलेम अल गुइलानी के हमले में बुरी तरह से घायल एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वह टैक्सी ड्राइवर बताया जा रहा। बेल्जियम के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू ने इसे एक आतंकी घटना बताया है और मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। पुलिस हमलावर के ISIS से नेटवर्क की भी जाँच कर रही है।

इस घटना के बाद बेल्जियम और स्वीडन का फुटबॉल मैच सुरक्षा के मद्देनजर रोक दिया गया। देश में आतंकी हमले के खतरे का हाई अलर्ट भी जारी किया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘पहले दलालों के लिए सालों साल बुक रहते थे दिल्ली के होटल, हमने चला दिया स्वच्छता अभियान’: PM मोदी ने कर्नाटक में उठाया फयाज...

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पड़ोस से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनको आटा इंपोर्ट करने में लाले पड़ रहे हैं - वोट से आया ये परिवर्तन।

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe