सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार (अगस्त 27, 2019) को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के घौना मैदान क्षेत्र से 26 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी बांग्लादेशी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
West Bengal: Border Security Force (BSF) have arrested 26 Bangladeshi nationals from the Ghona field area of the Indo-Bangladesh border, while trying to crossover to India.
— ANI (@ANI) August 27, 2019
बीएसएफ ने इससे पहले सोमवार (अगस्त 26, 2019) को भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। बीएसएफ अधिकारियों ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि 5 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर उत्तरी 24 परगना जिले के स्वरूपनगर और गाईघाटा क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा किए गए शुरुआती जाँच में पता चला है कि वो बिचौलिए की मदद से सीमापार करके भारत में आने की ताक में थे। बता दें कि बीएसएफ ने इस साल 15 भारतीय नागरिकों को और 731 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे थे।
गौरतलब है कि शनिवार (अगस्त 24, 2019) को भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी गौ तस्कर को मार गिराया था। एसपी मानवेन्द्र देब रे ने बताया कि 40 से भी अधिक बांग्लादेशी भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान मुठभेड़ हुई और एक पशु तस्कर की मौत हुई।