भारत से स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गए एक 24 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम चिराग अंतिल है जो मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का निवासी था। मृतक के परिजनों ने अंतिल का शव भारत लाने और उनके कातिलों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है। घटना शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) की है। की है। कनाडा पुलिस अभी तक हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक चिराग का परिवार मूल रूप से सोनीपत के सेक्टर 12 में रहता है। उनके पिता हरियाणा राज्य सरकार के सुगर मिल विभाग से रिटायर हुए हैं। सितंबर 2022 में चिराग अंतिल MBA की पढ़ाई करने कनाडा गए थे। यहाँ उन्होंने बैंकूवर के ब्रिटिश कोलंबिया में एडमिशन लिया था। कुछ ही दिनों पहले चिराग की पढ़ाई पूरी हो गई थी। पढ़ाई के बाद उन्होंने बैंकूवर की ही एक कम्पनी में नौकरी भी शुरू कर दी थी। नौकरी के लिए चिराग को वर्क वीजा मिला था। जिस एजेंसी में चिराग काम कर रहे थे वो मैनपॉवर और सिक्योरिटी संबंधित है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए चिराग के भाई रोनित ने बताया कि शनिवार सुबह तक सब कुछ ठीक था। चिराग ने अपने घर में बात भी की थी। तब वो काफी खुश भी थे। थोड़ी देर बाद वो खाना खाने के लिए अपनी ऑडी कार से बाहर निकले। इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनको गोलियों से भून दिया। चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी हत्या की जानकारी कनाडा पुलिस ने सोनीपत में रहने वाले उनके परिजनों को दी। परिजनों ने हत्या की वजह पूछने के लिए कनाडा पुलिस और चिराग के दोस्तों को कई कॉल किए लेकिन उन्हें अब तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है।
#VPDNews: Vancouver Police are investigating an overnight homicide near E 55th Ave and Main Street that took the life of a 24-year-old man. Anyone with information is asked to call 604-717-2500.
— Vancouver Police (@VancouverPD) April 13, 2024
News release: https://t.co/KUdPcPcaS5 pic.twitter.com/XvHN3IEQ2Z
अब चिराग के घर वाले अंतिम संस्कार के लिए उनका शव कनाडा से वापस लाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुहार लगाई है। इसी के साथ कातिलों को सजा दिलाने के लिए पीड़ित परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशा की है। कनाडा पुलिस ने बताया है कि चिराग अंतिल की हत्या की सूचना पर जब वो पहुँची तब वो अपने वाहन में मृत पाए गए थे। फिलहाल अभी तक किसी भी भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में लोगों से सहयोग देने की अपील की है।