पाकिस्तान के संसद भवन में सांसदों को परोसे जाने वाले खाने से कॉकरोच मिलने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद संसद भवन की रसोई वाली बिल्डिंग में छापा मारा और रसोइयों की जर्जर हालात देखते हुए दो कैफेटेरिया को बंद कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंदे खाने की शिकायत और खाने में कॉकरोच मिलने की बात खुद सांसदों ने कही थी। उन्होंने बताया था कि वह लोग कैफेटेरिया की गंदी हालात देखकर वहाँ से खाना मँगाना बंद कर चुके हैं। वहीं निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने भी ये देखा कि खाने-पीने की जगह कीड़े-मकौड़े रेंग रहे थे। कैफेटेरिया की घटिया हालत देख फौरन इन्हें सील किया गया।
#Pakistan: Many of the lawmakers said they had stopped ordering meals from these #cafeterias owing to their abysmal #hygienic conditions. Such incidents are not uncommon in #ParliamentHouse cafeterias.https://t.co/LVAdHOJAzt
— India TV (@indiatvnews) July 31, 2022
पाकिस्तानी मीडिया अनुसार, कैफेटेरिया में भोजन करते वक्त कुछ सांसदों को अपने खाने में कॉकरोच दिखा था, जिसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद जिला प्रशासन को इसकी शिकायत दी। प्रशासन ने कई शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए और रसोई की खामियों को देखने के लिए छापा मारा। यहाँ उन्हें पूरी रसोई की हालत गंदी मिली। साथ ही खाने वाली जगह पर कीड़े-मकौड़े रेंगते दिखे। प्रशासन ने यह देखने के बाद कैफेटेरिया पर ताला लगवाया और ये भी कहा कि ये ताला उनके अगले आदेश तक लगा रहेगा।
इस्लामाबाद (#Islamabad) प्रशासन ने खाने में कॉकरोच पाए जाने के बाद पाकिस्तान (#Pakistan) की राजधानी में संसद भवन के दो कैफेटेरिया को सील कर दिया है। pic.twitter.com/cO8mOQU793
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 31, 2022
बता दें कि पाकिस्तान के संसद भवन में कॉकरोच मिलना कोई अजूबा नहीं है। साल 2014 में संसद भवन के एक कैफेटेरिया में रखी केचप बॉटल से कॉकरोच निकला था। 2019 में भी कई सांसद, कैफेटेरिया में उन्हें परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता के खिलाफ आवाज उठाते दिखे थे।