दिल्ली में हुए हिंदू विरोधी दंगों का असर अब दूर दराज इस्लामिक देशों में भी दिखने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली दंगों का बदला लेने के लिए काबुल में एक सिख दुकानदार की दुकान पर साम्प्रदायिक भीड़ द्वारा हमला किया गया। हमले का विडियो पूर्व विधायक एवं अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्विटर पर शेयर की।
उन्होंने इस हमले की सूचना देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, “मुझे ये साझा करते हुए बहुत निराशा हो रही है कि दिल्ली दंगों का बदला लेने के लिए काबुल में साम्प्रदायिक भीड़ द्वारा सिख दुकानदार की दुकान पर हमला हुआ। मैं इन गुंडों को बताना चाहता हूँ कि सिख तो दिल्ली दंगों में पीड़ितों के मददगार रहे हैं। सिखों ने ही इन दंगों में पीड़ित लोगों को लंगर और दवाई उपलब्ध कराई है।”
Disgusted to share communal mob in Kabul attacked a middle age Sikh shopkeeper on the pretext of taking revenge for Delhi riots
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) March 11, 2020
I want to tell these goons that Sikhs were the healing hands during Delhi riots. Sikhs served Langar & medicine to the people affected in riots @ANI pic.twitter.com/SpjecUhvjq
मनजिंदर सिंह सिरसा ने काबुल में हुए इस हमले की एक अन्य वीडियो को भी ट्विपर पर शेयर किया है और इस तरह की घटनाओं को शर्मनाक बताया है। उन्होंने इस घटना पर फौरन कार्रवाई के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से और काबुल में स्थित भारत की एंबैसी से गुहार लगाई है कि वे इस मामले को अफगानिस्तान सरकार के सामने उठाएँ और वहाँ पर सिखों और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
Sharing a video of attack on minority shops in Kabul. Such incidents are shameful
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) March 11, 2020
I urge @DrSJaishankar Ji & @IndianEmbKabul to raise this issue with Afghanistan Govt and ensure safety of Sikhs and Hindus in Afghanistan@ANI @ZeeNews @TimesNow @republic @htTweets @thetribunechd https://t.co/EDQ2MjzC0w pic.twitter.com/xV0ZPpibf7
पूर्व विधायक द्वारा जारी की गई वीडियो में हम देख सकते हैं कि जिस दुकानदार पर हमलावरों ने हमला किया, वे विडियो में हाथ जोड़े स्तब्ध खड़े हैं। जबकि उनकी दुकान का सारा सामान उथला-पुथला जा चुका है।