Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहसन, हैदर, इमदादिल सहित 8 अवैध बांग्लादेशी फर्जी पहचान के साथ गिरफ्तार: जल निकासी...

हसन, हैदर, इमदादिल सहित 8 अवैध बांग्लादेशी फर्जी पहचान के साथ गिरफ्तार: जल निकासी पाइप के जरिए किया भारत में प्रवेश

आरोपित मोहम्मद हासन, उसके भाई हैदर अली खान, इमदादिल खान और एक अन्य रिश्तेदार स्यूदुल्लाह शेख को हावड़ा-गोवा वास्कोडीगामा एक्सप्रेस में बिना पासपोर्ट के यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से देश में घुसने की बात कबूल की है।

आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार (2 जुलाई 2021) को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और पुलिस ने आठ अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को खुफिया अधिकारियों से सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिकों ने भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया है और ये सभी हावड़ा-चेन्नई मेल और हावड़ा-वास्कोडीगामा अमरावती एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि चार-चार लोगों के समू​ह में यात्रा कर रहे इन आठ लोगों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर जल निकासी पाइप के जरिए देश में प्रवेश किया था। गिरफ्तार अप्रवासियों के दावे के अनुसार, अब यह पता लगाने के लिए जाँच चल रही है कि क्या अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई जल निकासी पाइप हैं, या उन्होंने कुछ भूमिगत मार्गों से भारत में प्रवेश किया है।

आरोपित मोहम्मद हासन (33), उसके भाई हैदर अली खान (37), इमदादिल खान (21) और एक अन्य रिश्तेदार स्यूदुल्लाह शेख (25) को हावड़ा-गोवा वास्कोडीगामा एक्सप्रेस में बिना पासपोर्ट के यात्रा करते हुए गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से देश में घुसने की बात कबूल की है। वहीं, आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर एल विश्वनाथ द्वारा गिरफ्तार किए गए शेख सद्दाम (25), मोहम्मद अली अमीन (19), मोहम्मद सकायत हुसैन (37) और खय्यूम खान (25) के चार लोगों का समूह काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे।

खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी

बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद बांग्लादेश के नागरिकों ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी। देश में प्रवेश करने के बाद वे कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों के विभिन्न हिस्सों में बस गए और तब से निर्माण स्थलों पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बांग्लादेशियों द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन एंड्रॉयड डिवाइस वाले नहीं थे। जब्त किए गए मोबाइल फोन को अवैध प्रवासियों के संपर्कों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेज दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, विजयवाड़ा और राजामहेंद्रवरम पुलिस ने सूचित किया है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय, बांग्लादेश दूतावास और ढाका में भारतीय दूतावास को इन गिरफ्तारियों से अवगत करा दिया है। अवैध अप्रवासियों की पुलिस हिरासत की माँग को लेकर अदालत में याचिका दायर करने की व्यवस्था भी की जा रही है।

फर्जी पहचान पत्र

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लगभग सभी अवैध अप्रवासियों के पास पासपोर्ट नहीं है, लेकिन उनके पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड और नकली पते वाले मतदाता पहचान पत्र जैसे फर्जी पहचान पत्र मिले हैं। ध्यान दें कि इससे पहले भी हमने आपको उत्तर प्रदेश में सामने आए ऐसे ही मामलों की सूचना दी थी।

गौरतलब है कि जून 2021 में उत्तर प्रदेश एटीएस ने अवैध रूप से भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने के मामले में 4 रोहिंग्या अवैध प्रवासियों हाफिज शमीउल्लाह, अज़ीज़ुल रहमान, मोहम्मद इस्माइल और मुफ़िज़ुर रहमान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आरोपित ने फर्जी दस्तावेजों जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की मदद से बांग्लादेश में बसे रोहिंग्याओं को भारत आने में मदद की थी।

एक अन्य मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस ने गाजियाबाद में रहने वाले नूर आलम और आमिर हुसैन नाम के दो रोहिंग्याओं को जाली कागजात के साथ गिरफ्तार किया था। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने खुलासा किया था कि नूर आलम देश में रोहिंग्या लोगों को अवैध रूप से प्रवेश कराकर उन्हें यहाँ की भारतीय नागरिकता दिलाने का मास्टरमाइंड है। दोनों आरोपित मूल रूप से म्यांमार के हैं। वहीं नूर, 6 जनवरी 2021 को गिरफ्तार हुए रोहिंग्या अजीजुल्लाह का बहनोई है। अजीजुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद से एटीएस नूर की तलाश कर रही थी। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, अवैध प्रवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें आर्थिक सहायता भी मिल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -