Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबाढ़ से पाकिस्तान को अब तक ₹44000 करोड़ का नुकसान, 1030 की मौत: 500...

बाढ़ से पाकिस्तान को अब तक ₹44000 करोड़ का नुकसान, 1030 की मौत: 500 रुपए के पार पहुँचा 1 Kg टमाटर का दाम, साफ़ हुए गाँव के गाँव

टमाटर 500 रुपए किलो बिक रहा है (पाकिस्तान मुद्रा में)। वहीं प्याज 300 रुपए किलो और नींबू 400 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है, क्योंकि सप्लाई चेन पूरी तरह टूटा हुआ है।

पाकिस्तान फ़िलहाल भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है और मृतकों की संख्या 1030 के पार हो गई है। इससे फल-सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। जून के मध्य से ही इस्लामी मुल्क बाढ़ से जूझ रहा है, लेकिन अब तक वहाँ की सरकारें और प्रशासन इसे नियंत्रित करने व राहत कार्य में पूरी तरह विफल रहा है। पिछले 1 दिन में ही 100 से अधिक लोग मौत के गाल में समा हैं। दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिंध और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा तबाही मच रही है।

आने वाले समय में सिंध में और भारी तबाही मच सकती है, क्योंकि पानी की नई लहर आने की आशंका है। सिंधु नदी के कारण लोगों को सबसे ज्यादा खतरे का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्षों से पाकिस्तान में नहरों की मरम्मत नहीं हुई है, जिसके बाद उन्होंने जवाब दे दिया है और पानी की धार को झेल नहीं पा रहे। लाखों घर ध्वस्त हो गए हैं और गाँव के गाँव साफ़ हो गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा में हजारों लोग सरकारी राहत कैंपों में रहने को मजबूर हैं।

ये क्षेत्र पूरी तरह बाकी के पाकिस्तान से कट ही चुका है। हजारों लोग पैदल ही वहाँ से बाहर निकल पड़े हैं। ये वो क्षेत्र है, जो पहले ही गर्मी में लू से लेकर जंगलों में आग तक को झेल चुका है। सरकार कह रही है कि कुछ देशों ने मदद का भरोसा दिया है और वो राहत सामग्री भेज रहे हैं। अमेरिका, यूके और चीन ने मदद का वादा किया है। पोप ने भी पाकिस्तान की सहायता की अपील की है। खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी रावलपिंडी में राहत सामग्रियाँ पहुँच रही है।

बाढ़ का दंश पाकिस्तान के वो लोग भी झेल रहे हैं जो बाढ़ग्रस्त इलाकों में नहीं हैं, क्योंकि इस कारण सब्जियों की महँगाई चरम पर है। टमाटर 500 रुपए किलो बिक रहा है (पाकिस्तान मुद्रा में)। वहीं प्याज 300 रुपए किलो और नींबू 400 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है, क्योंकि सप्लाई चेन पूरी तरह टूटा हुआ है। प्याज के दाम 100 रुपए से अब तक पार नहीं गए थे। अब तक 44,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -