Sunday, November 3, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयफ्रांस के 7 एयरपोर्ट कराए गए खाली, धमकियों के बाद यात्रियों को निकाला गया:...

फ्रांस के 7 एयरपोर्ट कराए गए खाली, धमकियों के बाद यात्रियों को निकाला गया: वर्साय के किले को भी कराया गया खाली

लेमोंडे-एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हमले की धमकियों' वाले ईमेल के बाद बुधवार (18 अक्टूबर 2023) को फ्रांस भर के हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। इनमें पेरिस के पास स्थित ब्यूवैस एयरपोर्ट भी शामिल है। सूत्र ने कहा कि पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज़, ब्यूवैस और स्ट्रासबर्ग हवाई अड्डे पर अधिकारियों को व्यापक अधिकार दिए गए हैं।

आतंकवादी हमलों की धमकी के बाद फ्रांस के सात एयरपोर्ट पूरी तरह से खाली करा लिए गए। इसके अलावा, वर्साय के किले को भी खाली कर दिया गया। किले में एक प्रदर्शनी चल रही थी, जिसमें फ्रांसीसी क्रांति के बारे में जानकारी दी जा रही थी। प्रदर्शनी में कई हथियार और विस्फोटक सामग्री प्रदर्शित की जा रही थी।

धमकी वाले ई-मेल के बाद खाली कराए गए एयरपोर्ट

लेमोंडे-एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमले की धमकियों’ वाले ईमेल के बाद बुधवार (18 अक्टूबर 2023) को फ्रांस भर के हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। इनमें पेरिस के पास स्थित ब्यूवैस एयरपोर्ट भी शामिल है। सूत्र ने कहा कि पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज़, ब्यूवैस और स्ट्रासबर्ग हवाई अड्डे पर अधिकारियों को व्यापक अधिकार दिए गए हैं।

अधिकारियों को किसी भी खतरे से निबटने की छूट दी गई है। पूर्वी फ्रांस में स्ट्रासबर्ग हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने भी कहा कि ‘धमकी भरे ईमेल’ के बाद साइट को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है।

फ्रांस पर हो चुके कई बड़े आतंकी हमले

फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि उन्हें एक संदिग्ध आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्टों को बंद कर दिया गया है और वर्साय के किले को खाली कराया गया है। दरअसल, पिछले कई वर्षों से फ्रांस आतंकियों के निशाने पर है।

फ्रांस में हाल के वर्षों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। साल 2015 में पेरिस में हुए हमलों में 130 से अधिक लोग मारे गए थे। 2016 में निस में हुए हमलों में 86 लोग मारे गए थे। फ्रांसीसी सरकार ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सुरक्षा बलों को मजबूत करना और खुफिया जानकारी साझा करना शामिल है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -