आतंकवादी हमलों की धमकी के बाद फ्रांस के सात एयरपोर्ट पूरी तरह से खाली करा लिए गए। इसके अलावा, वर्साय के किले को भी खाली कर दिया गया। किले में एक प्रदर्शनी चल रही थी, जिसमें फ्रांसीसी क्रांति के बारे में जानकारी दी जा रही थी। प्रदर्शनी में कई हथियार और विस्फोटक सामग्री प्रदर्शित की जा रही थी।
धमकी वाले ई-मेल के बाद खाली कराए गए एयरपोर्ट
लेमोंडे-एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमले की धमकियों’ वाले ईमेल के बाद बुधवार (18 अक्टूबर 2023) को फ्रांस भर के हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। इनमें पेरिस के पास स्थित ब्यूवैस एयरपोर्ट भी शामिल है। सूत्र ने कहा कि पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज़, ब्यूवैस और स्ट्रासबर्ग हवाई अड्डे पर अधिकारियों को व्यापक अधिकार दिए गए हैं।
अधिकारियों को किसी भी खतरे से निबटने की छूट दी गई है। पूर्वी फ्रांस में स्ट्रासबर्ग हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने भी कहा कि ‘धमकी भरे ईमेल’ के बाद साइट को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है।
🌍 Dear visitors, for security reasons, the Palace of Versailles is evacuating visitors. Thank you for your understanding. pic.twitter.com/PejKRBSJwp
— Château de Versailles (@CVersailles) October 18, 2023
फ्रांस पर हो चुके कई बड़े आतंकी हमले
फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि उन्हें एक संदिग्ध आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद एयरपोर्टों को बंद कर दिया गया है और वर्साय के किले को खाली कराया गया है। दरअसल, पिछले कई वर्षों से फ्रांस आतंकियों के निशाने पर है।
फ्रांस में हाल के वर्षों में कई आतंकवादी हमले हुए हैं। साल 2015 में पेरिस में हुए हमलों में 130 से अधिक लोग मारे गए थे। 2016 में निस में हुए हमलों में 86 लोग मारे गए थे। फ्रांसीसी सरकार ने आतंकवाद से लड़ने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें सुरक्षा बलों को मजबूत करना और खुफिया जानकारी साझा करना शामिल है।