यूरोपीय देश फ्रांस में डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति द्वारा लगभग 72 अजनबी लोगों से अपनी पत्नी का रेप और सामूहिक बलात्कार कराने का मामला सामने आया है। आरोपित डोमिनिक के बेटों ने 18 नवंबर को अदालत से अपने पिता को कड़ी सजा देने का आग्रह किया। पीड़िता के बेटों ने कहा कि वे अपने पिता को कभी माफ नहीं कर पाएँगे।
डोमिनिक ने अदालत के समक्ष पहले अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने स्वीकार किया है कि 10 साल की अवधि में उसने दर्जनों अजनबियों को अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के लिए अपने घर बुलाया था। इस दौरान वह अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाता है। इस मामले में 50 अन्य लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। डोमिनिक की पत्नी अब 71 साल की है।
आरोपित डोमिनिक के बेटों में से एक 50 वर्षीय डेविड पेलिकॉट ने अदालत के समक्ष कहा, “हमारा परिवार नष्ट हो गया है। मैं इस मुकदमे से उम्मीद करता हूँ कि इन लोगों को (आरोपितों) और कटघरे में मौजूद उस व्यक्ति (उसके पिता) को मेरी माँ पर किए गए अत्याचार के लिए कठोर रूप से दंडित किया जाएगा।” अपने आरोपित पिता डोमिनिक की माफी को भी डेविड ने पूरी तरह नकार दिया।
डेविड ने यह भी कहा कि उसने और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने अपने पिता की सारी तस्वीरें नष्ट कर दी है, ताकि घर में आरोपित का कोई नामो-निशान ना बचे। डेविड ने कहा कि यह मुकदमा अन्य महिलाओं को रेप के बारे में बोलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। डेविड की माँ ने इस मुकदमे को सार्वजनिक रूप से आयोजित करने के लिए कहा था, ताकि दूसरी महिलाओं को हिम्मत मिले।
डेविड के 38 वर्षीय भाई फ्लोरियन ने अदालत को बताया कि चार साल पहले उनकी माँ के साथ हुई दरिंदगी की जानकारी से परेशान हो गए थे। फ्लोरियन ने कहा कि उसके पिता उसके लिए मर चुके हैं। उन्होंने कभी-कभी रोते हुए अदालत से कहा, “मुझे अपने पिता को खोए हुए चार साल हो गए हैं। हमारा परिवार अलग हो गया है।” फ्लोरियन ने कठोरतम सजा की माँग की है कि ताकि पीड़ित को डर ना लगे।
फ्रांसीसी कानून के तहत पीड़िता अपनी पहचान गुप्त रख सकती थी और मुकदमा बंद कमरे में चल सकता था। इस मामले के सामने आने के बाद पीड़िता गिसेले पेलिकॉट के समर्थन में पूरे फ्रांस में विरोध प्रदर्शन शुरू कर हो गए थे। वहीं, गिसेले की बेटी कैरोलिन डेरियन ने अदालत को बताया कि उसका मानना है कि उसके पिता ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया था।
कैरोलिन ने कहा, “मेरे और मेरी माँ के बीच एकमात्र अंतर यह है कि (उनकी माँ के साथ हुए दुर्व्यवहार के) सबूत हैं।” कैरोलिन इस केस में सबसे पहली गवाह बनी थीं। अब सभी पक्षों को सुनने के बाद बाद अदालत का फैसला और सजा का ऐलान 20 दिसंबर 2024 के आसपास आने की उम्मीद है।
पीड़िता गिसेले पेलिकॉट ने दक्षिणी शहर एविग्नन की अदालत को बताया था कि उसके 71 वर्षीय पति डोमिनिक पेलिकॉट उसे खाने और शराब में दवा मिलाकर बेहोश कर देता था। उसके बाद लोगों को बुलाकर उसी हालत में उनसे अपनी पत्नी का रेप करवाता था। जाँचकर्ताओं ने पाया कि पीड़िता के साथ लगभग एक दशक में 100 से अधिक बार रेप हुआ। रेप के दौरान आरोपित डोमिनिक रिकॉर्डिंग करता था।
उसके कब्जे से हजारों फोटो और वीडियो बरामद हुए थे। पीड़िता ने अदालत को बताया था कि एचआईवी से पीड़ित एक व्यक्ति ने उसके साथ कम-से-कम छह बार बलात्कार किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी जान को खतरा था, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। गिसेले पेलिकॉट ने अपनी गवाही में कहा था, “पुलिस ने मिस्टर पेलिकॉट के कंप्यूटर की जाँच करके मेरी जान बचाई।”
बता दें कि आरोपित डोमिनिक पेलिकॉट को नवंबर 2020 में एक सुरक्षा गार्ड ने सुपरमार्केट में महिलाओं की स्कर्ट का वीडियो बनाते हुए पकड़ा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की जाँच के दौरान फ्रांसीसी पुलिस ने डोमिनिक के कंप्यूटर से जुड़े यूएसबी ड्राइव पर ‘दुर्व्यवहार’ लेबल वाली एक फ़ाइल बरामद की। जब पुलिस ने ड्राइव खोली तो उसमें से लगभग 20,000 तस्वीरें और फिल्में मिलीं थीं।
इनमें पाया गया कि एक महिला के साथ लगभग 100 बार से अधिक बलात्कार किया गया था। पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि यह उसकी पत्नी है। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी का बयान दर्ज किया और डोमिनिक के बेटों और बेटी को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पीड़िता ने इस केस की सुनवाई सार्वजनिक रूप से करने की माँग की।