Wednesday, September 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयफाड़ डाला 'बंगबंधु' का नाम, जानिए कौन थे हजरत इब्राहिम जिन्हें घोषित किया 'बांग्लादेश...

फाड़ डाला ‘बंगबंधु’ का नाम, जानिए कौन थे हजरत इब्राहिम जिन्हें घोषित किया ‘बांग्लादेश का राष्ट्रपिता’: दिया जाता है अरब को ‘बूतों’ से मुक्त कराने का श्रेय

कहा जाता है कि उन्होंने अरब क्षेत्र को 'बूतों' से मुक्त किया। 'हज यात्रा' की शुरुआत इस्माइल ने ही की थी। इनका बाइलबिल में भी जिक्र है।

बांग्लादेश के जिस आंदोलन को भारत का वामपंथी-इस्लामी गिरोह ‘लोकतांत्रिक क्रांति’ और ‘युवा शक्ति की जीत’ कहता नहीं थक रहा था, अब वो हिन्दू विरोधी हिंसा में तब्दील हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की BNP (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) ने JeI (जमात-ए-इस्लामी) के साथ मिल कर हिन्दू मंदिरों पर हमले किए, हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा की और उन्हें पलायन को मजबूर किया। इसके साथ ही बांग्लादेश में अब ‘राष्ट्रपिता’ (Father Of Nation) भी बदल गए हैं। आंदोलनकारी भीड़ ने ही ये ऐलान कर दिया है।

असल में गुरुवार (8 अगस्त, 2024) को मदरसा छात्रों की एक भीड़ ने ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में शेख मुजीबुर रहमान का नाम हटा कर वहाँ पैगंबर इब्राहिम का नाम लिख दिया। बता दें कि शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान को ‘बंगबंधु’ कहा जाता रहा है। अब शेख हसीना को इस्तीफा देकर मुल्क छोड़ना पड़ा है, शेख मुजीबुर रहमान की मूर्तियाँ तोड़ी जा रही हैं, मूर्तियों पर पेशाब भी किया जा रहा है। अब भीड़ ने ढाका-भंगा एक्सप्रेसवे का नाम बदलते हुए पैगंबर इब्राहिम को राष्ट्रपिता लिखा। ये बांग्लादेश का पहला एक्सप्रेसवे है।

शेख मुजीबुर रहमान के नेमप्लेट को फाड़ डाला गया और उनकी जगह ‘हजरत इब्राहिम (AS) एक्सप्रेसवे’ नए नाम के रूप में लिख दिया गया। वैसे ये सिर्फ एक प्रतीकात्मकता नहीं है, इसके पीछे एक सन्देश निहित है। बांग्लादेश में धीरे-धीरे कट्टरपंथी संगठनों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। सरकार विरोधी हिंसा के रूप में पुलिसकर्मियों को निशाना बना कर उनकी हत्याएँ की गईं, अब यही इस्लामी कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों को ‘सुरक्षा’ दिए जाने की बातें कर रहे हैं।

BNP नेताओं मोहम्मद एहसानुल्लाह और मोरशदल अमीन फैसल ने कहा कि नोआखली स्थित बेगमगंज चौकी पर पुलिस को जमात-ए-इस्लामी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी सुरक्षा दे रही है। बता दें कि बेगमगंज पुलिस थाने पर ही इस्लामी भीड़ ने हमला किया था। इससे पता चलता है कि जिन संस्थाओं पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वो खुद अपनी जान को लेकर डरे हुए हैं और इस्लामी गिरोह के शरण के भरोसे हैं। BNP और JeI के 2200 दंगाइयों को जमानत पर रिहा किया गया है। जमात-ए-इस्लामी उत्तर-पूर्व भारत को शेष भारत से अलग करने का इरादा रखता है।

5 अगस्त, 2024 से ही पाकिस्तान और बांग्लादेश की सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट्स छाए हुए हैं। भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के पास भी रिपोर्ट है कि JeI के जरिए पाकिस्तानी ISI सप्तभगिनी प्रदेश को शेष भारत से अलग करने की साजिश पर काम कर रहा है। उत्तर-पूर्वी भारत के उग्रवादी संगठनों और नेताओं से संपर्क साधने के लिए एक पूर्व ब्रिगेडियर और एक पूर्व कर्नल को लगाया गया है। गजवा-ए-हिन्द वाले फिर से फड़फड़ा रहे हैं। ‘बंगलास्तान’ पर काम किया जा रहा है, जिसमें ये लोग पश्चिम बंगाल के अलावा नॉर्थ-ईस्ट इंडिया और बिहार के सीमांचल को भी रखते हैं।

आइए, अब आपको बताते हैं कि ‘हजरत इब्राहिम’ कौन थे। इस्लाम में उन्हें सबसे बड़े महापुरुषों में से एक में रखा जाता है, इराक के बेबीलॉन में उनका जन्म हुआ था। वो ‘बुतपरस्ती’ के खिलाफ थे, पत्थर और लकड़ी से बनी मूर्तियों का विरोध करते थे। कथा कुछ यूँ है कि एक रात अल्लाह ने सपने में उनसे उनके एकलौते बेटे को बलिदान के रूप में माँगा। माउंट अराफात पर वो अपने बेटे इस्माइल को लेकर गए, इस्माइल का भी अल्लाह में यकीन था और वो भी तैयार हो गए, लेकिन ऐन मौके पर अल्लाह ने हस्तक्षेप किया और उन्हें रोका, वो परीक्षा में पास हुए।

फिर अल्लाह ने उन्हें एक भेड़ दिया, क़ुरबानी के लिए। उनकी याद में मुस्लिम आज भी ईद-उल-अज़हा बनाते हैं। इस दिन मुस्लिम दुनिया भर में करोड़ों पशुओं की क़ुरबानी देते हैं, फिर उन्हें खाते हैं। इस्लाम में बाद में इस्माइल को भी पैगंबर का दर्जा मिला। पैगंबर मुहम्मद को हजरत इब्राहिम का प्रपौत्र बताया जाता है। काबा और मक्का को इन्हीं पिता-पुत्र (इब्राहिम और इस्माइल) द्वारा निर्मित किया गया माना जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने अरब क्षेत्र को ‘बूतों’ से मुक्त किया। ‘हज यात्रा’ की शुरुआत इस्माइल ने ही की थी। इनका बाइलबिल में भी जिक्र है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिरोइन को अगवा कर कार में 2 घंटे दरिंदगी, ब्लैकमेल करने को बनाई Video… यौन शोषण के जिस केस के बाद बनी हेमा कमिटी,...

यौन शोषण के जिस मामले के बाद जस्टिस हेमा कमेटी का गठन किया गया था, उस घटना के मुख्य आरोपित एक्टर सुनील एनएस उर्फ पल्सर सुनी को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है।

पेजर ब्लास्ट से 500+ की गई आँख, फिर भी क्यों इस्तेमाल करता है हिजबुल्लाह, हमास के आतंकी ऐसे हमलों से कितने महफूज: जानिए सब...

हिजबुल्लाह द्वारा पेजर का इस्तेमाल किए जाने के पीछे कारण है कि इसमें भेजे जाने वाले संदेश और उसे भेजने वाले को ट्रैक नहीं किया जा सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -