पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली से ठीक पहले एक हिंदू डॉक्टर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृत डॉक्टर की पहचान 60 वर्षीय धर्म देव राठी के तौर पर हुई है। उनकी हत्या करने का आरोप हनीफ लघारी पर है। हनीफ उनका ड्राइवर था। घटना मंगलवार (7 मार्च 2023) रात की है।
डॉक्टर की हत्या हैदराबाद स्थित उनके घर में हुई। उनके रसोइए दिलीप ठाकुर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना में दिलीप भी घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्म देव राठी हैदराबाद स्थित अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर डॉ. राठी और उनके ड्राइवर हनीफ के बीच बहस हो गई। इस बहस के बाद घर पहुँचते ही हनीफ ने चाकू से हमलाकर राठी की हत्या कर दी और फिर फरार हो गया।
यंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन सिंध (YCAS) ने हिंदू डॉक्टर की हत्या पर दुःख जताया है। YCAS ने एक बयान में कहा है, “यह कृत्य निंदनीय और दुखद है। मामले की सच्चाई सामने आने चाहिए। इसके लिए आवश्यक जाँच हो। हत्या के आरोपित को कड़ी से सजा मिलनी चाहिए। वाईसीए सिंध डॉ. धर्म देव राठी की हत्या पर पीड़ित परिवार के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करता है।”
वहीं, सिंध प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने घटना की निंदा की है। साथ ही उन्होंने एसएसपी को हत्या के आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है। पाकिस्तानी सांसद खियल दास कोहिस्तानी ने भी हिंदू डॉक्टर की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है, “होली से पहले हुई प्रसिद्ध हिंदू डॉक्टर धर्म देव राठी की क्रूर हत्या की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूँ। एसएसपी अमजद शेख ने पुष्टि की है कि उनके ड्राइवर ने उनकी हत्या की है। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं।”
I condemn in the strongest possible terms of the brutal murder of renowned Hindu Dr.Dharam Dev Raathi on the eve of Holi,SSP Amjad Sheikh confirmed that his driver killed him,raids are being conducted to arrest the accused.
— Kheeal Das Kohistani (@KesooMalKheealD) March 7, 2023
मृत डॉक्टर का परिवार अमेरिका में रहता है। एसएसपी अमजद शेख ने बताया है कि शुरुआती पड़ताल में कहासुनी के बाद हत्या की बात सामने आई है। आरोपित हनीफ लेघारी है खैरपुर मीर का रहने वाला है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में सिंध प्रांत में हिंदू महिला दया भील की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनका सिर कलम कर छाती को भी टुकड़ों में काट डाला था।