Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'इमरान खान को छुआ तो इस्लामाबाद पर कब्जा करेंगे' : पाकिस्तान में पूर्व PM...

‘इमरान खान को छुआ तो इस्लामाबाद पर कब्जा करेंगे’ : पाकिस्तान में पूर्व PM पर ‘आतंकवाद’ की धारा में केस दर्ज, समर्थकों ने दी धमकी

इमरान खान ने अपनी बेल याचिका में बताया है कि सरकार ने इमरान खान को फर्जी केस मे गिरफ्तार करवाने के लिए हर हद्द पार कर दी है। इमरान की बेल याचिका के अनुसार, उनके ऊपर सरकार अब तक 17 एफआईआर दायर करवा चुकी है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर शनिवार (20 अगस्त 2022) को एक रैली के दौरान महिला जज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने उनके विरुद्ध एंटी टेररिज्म एक्ट की धारा 7 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। आतंकवाद से जुड़े केस में गिरफ्तारी न हो इसके लिए इमरान खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं उनके समर्थकों ने उन्हें बचाने के लिए धरना देने का ऐलान किया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में इमरान खान ने कहा है कि उनकी निडर आलोचना, भ्रष्टाचार और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ उठाई आवाज के कारण वो सत्ताधारी पार्टी के निशाने पर हैं। इसी दुर्भावनापूर्ण मकसद से उनके खिलाफ एक झूठी शिकायत को दर्ज किया गया है।

याचिका में बताया है कि सरकार ने इमरान खान को फर्जी केस मे गिरफ्तार करवाने के लिए हर हद्द पार कर दी है। इमरान की बेल याचिका के अनुसार, उनके ऊपर सरकार अब तक 17 एफआईआर दायर करवा चुकी है। इनमें हालिया तो राजनीति से प्रेरित है जिसमें उनको गलत मंशा से और फर्जी ढंग से फँसाया गया है।

याचिका में बेल की माँग करते हुए कहा गया कि इमरान किसी भी रूप में गवाहों को, सबूतों को नुकसान नहीं पहुँचाएँगे। उनका नाम अब तक कभी किसी अपराध में नहीं रहा। अगर इस मामले में भी सहयोग चाहिए होगा तो वह पूरा सहयोग देंगे।

इमरान ने महिला जज और पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी

बता दें कि इमरान खान के ऊपर एफआईआर इस्लामाबाद के थाना मरगला में हुई है। इसमें बताया गया कि इमरान ने इस्लामाबाद के आईजी, डीआईजी को धमकी देते हुए कहा था- “हम आपको नहीं छोड़ेंगे।” इसके अलावा महिला जज जेबा चौधरी को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।

इमरान ने उनको कहा था, “जेबा तैयार रहें, हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”

एफआईआर में इन्हीं बयानों को आधार बनाकर कहा गया कि इमरान ने पुलिस को आतंकित करने का प्रयास किया है और इसी वजह से उनके ऊपर एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। इस बीच पीटीआई के नेता इमरान के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने एफआईआर के विरोध में स्ट्राइक का ऐलान किया है। ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है। कहा जा रहा है कि अगर इमरान खान गिरफ्तार हुए तो ये रेडलाइन होगी। वो लोग सत्ताधारी पार्टी को हटाकर इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे। पुलिस को चेतावनी दी गई है कि वो इस राजनैतिक जंग में दूरी बनाए रखें।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -