पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर शनिवार (20 अगस्त 2022) को एक रैली के दौरान महिला जज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है। पुलिस ने उनके विरुद्ध एंटी टेररिज्म एक्ट की धारा 7 के अंतर्गत केस दर्ज किया है। आतंकवाद से जुड़े केस में गिरफ्तारी न हो इसके लिए इमरान खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं उनके समर्थकों ने उन्हें बचाने के लिए धरना देने का ऐलान किया है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, याचिका में इमरान खान ने कहा है कि उनकी निडर आलोचना, भ्रष्टाचार और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ उठाई आवाज के कारण वो सत्ताधारी पार्टी के निशाने पर हैं। इसी दुर्भावनापूर्ण मकसद से उनके खिलाफ एक झूठी शिकायत को दर्ज किया गया है।
Terrorism case filed against PTI Chief Imran Khan#arynews https://t.co/kYSdFsjUh0
— ARY NEWS (@ARYNEWSOFFICIAL) August 21, 2022
याचिका में बताया है कि सरकार ने इमरान खान को फर्जी केस मे गिरफ्तार करवाने के लिए हर हद्द पार कर दी है। इमरान की बेल याचिका के अनुसार, उनके ऊपर सरकार अब तक 17 एफआईआर दायर करवा चुकी है। इनमें हालिया तो राजनीति से प्रेरित है जिसमें उनको गलत मंशा से और फर्जी ढंग से फँसाया गया है।
Pakistan's former prime minister Imran Khan was charged under the country’s anti-terrorism act. The country's interior minister tweeted that Khan will have to 'face the law for threatening and hurling abuses at the Magistrate and Police officers' https://t.co/3yBvrXiOpX pic.twitter.com/iFYsKB011c
— Reuters (@Reuters) August 22, 2022
याचिका में बेल की माँग करते हुए कहा गया कि इमरान किसी भी रूप में गवाहों को, सबूतों को नुकसान नहीं पहुँचाएँगे। उनका नाम अब तक कभी किसी अपराध में नहीं रहा। अगर इस मामले में भी सहयोग चाहिए होगा तो वह पूरा सहयोग देंगे।
Pakistani police registers a criminal complaint against former prime minister Imran Khan under the country's anti-terrorism act pic.twitter.com/gWYC3Lq0yy
— TRT World Now (@TRTWorldNow) August 21, 2022
इमरान ने महिला जज और पुलिस अधिकारियों को दी चेतावनी
बता दें कि इमरान खान के ऊपर एफआईआर इस्लामाबाद के थाना मरगला में हुई है। इसमें बताया गया कि इमरान ने इस्लामाबाद के आईजी, डीआईजी को धमकी देते हुए कहा था- “हम आपको नहीं छोड़ेंगे।” इसके अलावा महिला जज जेबा चौधरी को भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी।
इमरान ने उनको कहा था, “जेबा तैयार रहें, हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
A strike has been called by bar associations across the country in response to filing a false FIR against Imran Khan under terrorism provisions.
— Abdul Wajid JK (@AbdulWajidJK1) August 22, 2022
Well done, Bar associations!#عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن pic.twitter.com/eMPMfRvaX5
एफआईआर में इन्हीं बयानों को आधार बनाकर कहा गया कि इमरान ने पुलिस को आतंकित करने का प्रयास किया है और इसी वजह से उनके ऊपर एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। इस बीच पीटीआई के नेता इमरान के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने एफआईआर के विरोध में स्ट्राइक का ऐलान किया है। ट्विटर पर ट्रेंड चल रहा है। कहा जा रहा है कि अगर इमरान खान गिरफ्तार हुए तो ये रेडलाइन होगी। वो लोग सत्ताधारी पार्टी को हटाकर इस्लामाबाद पर कब्जा कर लेंगे। पुलिस को चेतावनी दी गई है कि वो इस राजनैतिक जंग में दूरी बनाए रखें।
If imran khan is arrested by the imported govt we will take over Islamabad and my message to police is that don’t be part of this political war anymore otherwise will deal u as pdm workers not police anymore let pti and pdm leadership and workers fight and decide once and for all
— Ali Amin Khan Gandapur (@AliAminKhanPTI) August 21, 2022