पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की तीसरी बीवी बुशरा बीवी का आपने शायद ही चेहरा देखा हो। वह सार्वजनिक तौर पर बुर्के में ही नजर आती हैं। उनका जीवन भी बेहद रहस्यमय बताया जाता है। अब कुछ ऑडियो सामने आए हैं जो इमरान खान के बताए जा रहे हैं। इसमें वे गैर औरतों से सेक्सी बातें करते सुनाई पड़ रहे हैं। ऊँट से लेकर प्राइवेट पार्ट्स में दर्द तक की चर्चा होती है।
पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये ऑडियो दो हिस्सों को जारी किया है। इस ऑडियो के वायरल होते ही इमरान खान विवादों में आ गए हैं। हालाँकि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का कहना है कि यह ऑडियो उनके नेता का नहीं है।
पहली ऑडियो में इमरान और एक महिला को बातें करते सुना जा सकता है। इमरान खान महिला को मिलने के लिए बुलाते हैं, लेकिन महिला कहती हैं, “मैं दर्द में हूँ। मिलने के लिए नहीं आ सकतीं। तुमने (इमरान खान) मेरा क्या हाल किया है, मैं डॉक्टर को भी नहीं बता सकती।” इसके बाद इमरान खान कहते हैं, “क्या हम कल मिल सकते हैं? बच्चों समेत मेरा परिवार परसों आ रहा है। इसको आगे बढ़ाने का प्रयास करता हूँ।”
Imran Khan Audio leak 1/2#audioleak #Audioleaks #ImranKhanAudioLeaks#ImranKhanAudioLeak pic.twitter.com/9ebj8hbJyq
— Sheikh Asghar (@shaikhasgher) December 19, 2022
वहीं दूसरे ऑडियो क्लिप में इमरान खान महिला के साथ बातचीत के दौरान बेहद कामुक बातें करते सुनाई पड़ते हैं। खुद को ऊँट बताते हुए महिला से सेक्शुअल प्लेजर के बारे बात करते हैं। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने उनकी तुलना अभिनेता इमरान हाशमी से की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “इमरान खान, इमरान हाशमी बन गए हैं।”
In the alleged sex call leak, Imran Khan has become Emraan Hashmi.
— Naila Inayat (@nailainayat) December 19, 2022
वहीं एक अन्य पकिस्तानी पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने कहा है, “खान साहब अपने निजी जीवन में जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि वह पूरी उम्माह के लिए खुद को किसी तरह के रोल मॉडल के रूप में पेश करना बंद कर देंगे।”
Khan sb can do whatever he wants in his personal life but I hope he will stop presenting himself as some kind of role model Muslim leader for the entire Ummah.
— Hamza Azhar Salam (@HamzaAzhrSalam) December 20, 2022
एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार सैयद समीर अब्बास ने दावा किया है कि वायरल ऑडियो क्लिप फर्जी हैं। उसने कहा है, “डब ऑडियो। मैंने बीट रिपोर्टर के तौर पर 2010 से 2016 तक इमरान खान को कवर किया। उनके हर भाषण और प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुना है। यह इमरान खान नहीं, बल्कि एक नकली और डब किया हुआ ऑडियो है। बहुत ही शर्मनाक हरकत।”
Dubbed audio.
— Syed Sammer Abbas (سید ثمر عباس) (@SammerAbbas) December 19, 2022
I have covered @ImranKhanPTI 2010 to 2016 as a beat reporter. Listened each and every speech and press conference of him. This is not Imran khan rather a fake and dubbed audio.
very shameful act. https://t.co/rbJiDoEuvd
वहीं भारतीय रक्षा विशेषज्ञ गौरव आर्य ने ट्वीट कर कहा है, “पाकिस्तान के किसी व्यक्ति ने मुझे सैयद अली हैदर ऑफिशियल नामक YouTube चैनल का एक वीडियो भेजा है। वीडियो में इमरान खान कथित तौर पर एक महिला के साथ बातचीत कर रहे हैं। इमरान खान निश्चित रूप से जन्नत में जाने और 72 हूर पाने का इंतजार नहीं कर रहे हैं।”
Someone from Pakistan sent me a video from a YouTube channel called Syed Ali Haider Official, run by a Pak journalist. The latest video supposedly contains an audio clip of @ImranKhanPTI with 2 women.
— Major Gaurav Arya (Retd) (@majorgauravarya) December 20, 2022
Imran Khan is certainly not waiting to go to jannat & get 72 hoors. pic.twitter.com/SSDULga6qk
ऐसा नहीं है कि इमरान खान का कोई ऑडियो पहली बार वायरल हुआ है। इससे पहले भी इमरान खान की कथित कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो चुकी है। अक्टूबर में इमरान खान का एक कथित ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह संसद में अविश्वास मत से पहले सांसदों को खरीदने की कोशिश कर रहे थे।