भारत सरकार ने आज (बुधवार, 23 अक्टूबर, 2019 को) तुर्की की यात्रा करने के बारे में अपने नागरिकों को चेताया है। चेतावनी के लिए भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों को कहा गया है कि यदि वे यूरेशिया (यूरोप और एशिया महाद्वीपों के बीच का भाग) में स्थित इस देश की यात्रा करते हैं तो बहुत सावधानी बरतें। भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए हैं जिनसे इस मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) के देश में फँसे भारतीय लोग सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
#BREAKING: India issues travel advisory for Indian travelers going to Turkey. India asks travelers to exercise utmost caution while traveling to Turkey. Important numbers of Indian mission in Turkey issued for any assistance. pic.twitter.com/xKpX7giFBz
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 23, 2019
भारत की सरकार को तुर्की की यात्रा कर रहे भारतीय लोगों से लगातार सवाल मिल रहे हैं क्षेत्र के हालातों को देखते हुए। हालाँकि उस देश में भारतीय नागरिकों को लेकर हुई किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट अब तक नहीं है, लेकिन यात्रियों को सलाह है कि तुर्की की यात्रा करते समय सावधानी बरतें। जिन्हें सलाह की ज़रूरत है वे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों के ज़रिए भारतीय मिशन या पोस्ट के सम्पर्क में आ सकते हैं।” तुर्की की राजधानी अंकारा में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट करते हुए कहा।
Travel Advisory@MEAIndia @DrSJaishankar @IndianAmbAnkara @CGI_Istanbul @IndianDiplomacy pic.twitter.com/AFkO6tJA0A
— India in Turkey (@IndianEmbassyTR) October 22, 2019
भारत और तुर्की के बीच के रिश्ते ख़राब हो चुके हैं जब से उसके राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्डोगन ने नई दिल्ली के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के निर्णय का विरोध पिछले महीने (सितंबर 2019) में अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में हुए 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन में किया था। नई दिल्ली ने इसका कड़ा विरोध करते हुए अंकारा को आड़े हाथ लिया था और उसे नसीहत भी दी थी कि “ज़मीन पर जो हालात हैं”, वह ऐसे संवदनशील मुद्दे पर बयान देने के पहले उन्हें समझे। भारत यही नहीं रुका। इसके बाद भारत ने उत्तर-पूर्वी सीरिया के ख़िलाफ़ तुर्की के सैन्य हमले को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की। भारत ने चेताया कि अंकारा के हरकतों से क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
“हम उत्तर-पूर्वी सीरिया में तुर्की की एकतरफ़ा सैन्य हमले को लेकर चिंता में हैं। तुर्की की हरकतों से क्षेत्र की स्थिरता और आतंक के खिलाफ़ लड़ाई को खतरा हो सकता है। उसके क्रियाकलापों से मानवीय और नागरिक संकट पैदा होने की भी संभावना है। हम तुर्की से संयम बरतने की अपील करते हैं।” विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने 10 अक्टूबर को कहा था।