पाकिस्तान ने गुरुवार (10 मार्च 2022) को ये आरोप लगाया कि भारत ने उसके ऊपर मिसाइल से हमला किया। हालाँकि, इस मामले में शुक्रवार (11 मार्च 2022) को भारत सरकार ने एक बयान जारी कर इस बात को माना कि 9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान टेक्निकल फॉल्ट के कारण मिसाइल फायर हो गया। ये पाकिस्तान के एक क्षेत्र में गिरा। हालाँकि, इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
इस घटना को भारत के रक्षा मंत्रालय ने गंभीरता से लेते एक बयान जारी कर कहा है कि यह बेहद खेदजनक है। इसके लिए हाई लेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।
On 9 March 2022, in the course of routine maintenance, a technical malfunction led to the accidental firing of a missile. The Government of India has taken a serious view and ordered a high-level Court of Enquiry: Ministry of Defence
— ANI (@ANI) March 11, 2022
पाकिस्तान ने लगाया हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का आरोप
10 मार्च को पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा कि भारत के हिसार से एक मिसाइल फायर हुई, जो कि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन है। बताया जाता है कि यह मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के खानेवाल जिले के मियाँ चन्नू शहर में गिरी थी।
पाकिस्तानी आर्मी की डीजीआईएसपीआर के मुताबिक, मिसाइल में वारहेड नहीं था औऱ यह पब्लिक एयरलाइंस के पास पाकिस्तान के 124 किलोमीटर के अंदर तक आ गई थी। पाकिस्तान आर्मी के जनरल मेजर बाबर इफ्तिखार ने कहा, “यह सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने वाली चीज थी, शायद एक मिसाइल थी, लेकिन इसमें वारहेड नहीं था। जब यह गिरा तो इसने लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुँचाया।”
डीजीआईएसपीआर के मुताबिक, ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट भारत के सिरसा से उड़कर 124 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के मियाँ चन्नू शहर में गिरा। जेनेरा बाबर ने ये भी कहा कि इसे मारकर नहीं गिराया ये खुद ही गिर गई।
पाकिस्तान के मुताबिक, इसमें को मनुष्य तो हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक दीवार गिर गई।