Friday, November 15, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजान बचाने वाली दवाएँ, टेंट, सैनिटरी आइटम्स... भारत ने फिलिस्तीन के आम लोगों के...

जान बचाने वाली दवाएँ, टेंट, सैनिटरी आइटम्स… भारत ने फिलिस्तीन के आम लोगों के लिए भेजी 38500 किलोग्राम मदद सामग्रियाँ, उधर इजरायल में 2 लाख लोग विस्थापित

इतना ही नहीं, साफ़-सफाई की सामग्रियाँ भी भेजी गई हैं। महिलाओं के लिए सैनिटरी आइटम्स भी हैं।

भारत ने फिलिस्तीन के युद्ध पीड़ितों के लिए बड़ी मात्रा में मदद सामग्री भेजी है। केंद्रीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने तस्वीरें शेयर कर के जानकारी दी है कि भारत ने फिलिस्तीन के लिए मदद भेजी है। भारतीय वायुसेना के C-17 फ्लाइट का इस्तेमाल कर के भारत ने फिलिस्तीन को 6.5 टन मेडिकल सामग्रियाँ और 32 टन आपदा में काम आने वाली राहत सामग्रियाँ भेजी हैं। ये मदद सामग्री मिस्र (Egypt) के एल-एरिश एयरपोर्ट पर उतारी गई।

भारत ने ऐसी दवाएँ भेजी हैं, जो वहाँ आम लोगों की ज़िंदगियाँ बचाने के काम आएगी। साथ ही बड़ी मात्रा में सर्जिकल आइटम भी भेजे गए हैं। जो लोग विस्थापित हो गए हैं या राहत कैम्पों में रहने को मजबूर हैं, उनके लिए टेंट भेजे गए हैं, स्लीपिंग बैग्स भेजे गए हैं। साथ ही टेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तिरपाल भेजे गए हैं। इतना ही नहीं, साफ़-सफाई की सामग्रियाँ भी भेजी गई हैं। महिलाओं के लिए सैनिटरी आइटम्स भी हैं।

लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे टैबलेट्स भेजे गए हैं जो वॉटर प्यूरीफिकेशन में काम आएँगे। साथ ही कई अन्य तरह की ज़रूरी चीजें भी हैं। मदद सामग्री इजिप्ट में अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘रेड क्रॉस’ को सौंप दी गई है, जो इन्हें लेकर फिलिस्तीन में जाएँगे। इस दौरान इजिप्ट की राजधानी काइरो में पदस्थापित भारत के एम्बेस्डर राजीव गुप्ते मौजूद थे। भारत अपना स्टैंड साफ़ कर चुका है तो वो हमास आतंकियों के करतूतों की निंदा करता है, लेकिन फिलिस्तीन के आम लोगों के साथ है।

बता दें कि फिलिस्तीन की तरफ से अब तक हमास आतंकियों ने इजरायल पर 7400 से भी अधिक रॉकेट दागे हैं। युद्ध शुरू होने से लेकर अब तक 5431 से भी अधिक इजरायली घायल हुए हैं। इजरायल का कहना है कि वो लेबनान सीमा पर अब भी युद्ध टालने की कोशिश कर रहा है। इजरायल का कहना है कि वो मदद सामग्रियाँ गाजा में जाने देगा, लेकिन हमास के हाथ ये चीजें नहीं लगने देगा। अब तक 2 लाख इजरायली विस्थापित हो चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में हर महीने में ₹1 लाख: घुसपैठ के बाद देह-व्यापार का धंधा, बनवाया जाता था फर्जी ID से लेकर सिम...

रोनी मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है, जो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से भारत लाने और उनकी तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता था। रोनी मंडल खुद अवैध घुसपैठिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -