कोरिया की दिग्गज कंपनी ‘हुंडई मोटर्स’ की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। भारत सरकार ने मंगलवार (8 फरवरी, 2022) को हुंडई विवाद (Hyundai) पर दक्षिण कोरिया के राजदूत को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने तथाकथित कश्मीर एकजुटता दिवस पर हुंडई पाकिस्तान के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मीडिया के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Breaking: India summons South Korean envoy over Hyundai Kashmir support fiasco
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 8, 2022
उन्होंने कहा, “हमने तथाकथित कश्मीर एकजुटता दिवस पर हुंडई पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट देखी। रविवार (6 फरवरी 2022) को इस पोस्ट को सोशल मीडिया पोस्ट करने के तुरंत बाद सियोल में हमारे राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और उनसे स्पष्टीकरण माँगा, जिसके बाद इस आपत्तिजनक पोस्ट को तुरंत हटा दिया गया था।”
Breaking: India summons South Korean envoy over Hyundai Kashmir support fiasco
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 8, 2022
अरिंदम बागची ने कहा, “कोरिया के राजदूत को विदेश मंत्रालय ने सोमवार (7 फरवरी 2022) को तलब किया था। हुंडई पाकिस्तान द्वारा किए गए पोस्ट को लेकर हमने उन्हें अवगत कराया कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है। साथ ही बताया कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है, जिससे कोई समझौता नहीं किया सकता है। हमें उम्मीद थी कि कंपनी इन मुद्दों को ठीक से हल करने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों के निवेश का स्वागत करता है। लेकिन, उनसे यह भी उम्मीद की जाती है कि ऐसी कंपनियाँ और उनके सहयोगी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मामलों पर झूठी और भ्रामक टिप्पणियों से परहेज करेंगे।”
Our response to media queries on social media post by Hyundai Pakistan on the so called Kashmir Solidarity Day: https://t.co/2QlubQwXJJ https://t.co/S5AkS3wT9a pic.twitter.com/QkkqwIdv64
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 8, 2022
बागची ने कहा कि कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने आज सुबह विदेश मंत्री को फोन किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के कारण भारत के लोगों और सरकार को नकारात्मक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, इसका हमें खेद है।
इससे पहले हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था, “कश्मीर के बारे में पोस्ट साझा करने वाला एक इंडिपेंडेट डिस्ट्रीब्यूटर था और इसका हुंडई इंडिया से इससे कोई लेना देना नहीं था। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने की अपनी प्रकृति के पीछे मजबूती से खड़े हैं।” कंपनी ने कहा, “हुंडई मोटरइंडिया 25 से अधिक सालों से भारतीय बाजार में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और वह राष्ट्रवाद का सम्मान करने के लिए मजबूती से खड़े हैं।”
Hyundai Motor statement:#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/Ir5JzjS2XP
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 8, 2022
हुंडई से जुड़ा पूरा विवाद
गौरतलब है कि हुंडई पाकिस्तान (Hyundai Pakistan) ने बीते दिनों एक ट्वीट किया था। ट्वीट कश्मीर को लेकर था। इस ट्वीट को लेकर भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai Motor India) सवालों के घेरे में आ गई थी और सोशल मीडिया पर देखते ही देखते #BoycottHyundai ट्रेंड होने लगा। कई यूजर्स ने कंपनी की इस हरकत पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कई यूजर्स ने शिकायत की कि भारत की हुंडई इस मामले में ट्वीट करने पर सवाल करने पर उन्हें ब्लॉक कर रही है।
काफी लताड़ लगने के बाद शाम के समय कंपनी का यह बयान आया। लेकिन यूजर्स इससे भी संतुष्ट नहीं हैं। लोगों का कहना है कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार की आँख में धूल झोंकने की कोशिश कर रही है।