अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद वहाँ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर्स’ नाम का प्रोटेस्ट शुरू हुआ, जिसके कारण वहाँ भीषण दंगे हुए। इन दंगों की आग यूरोप में भी कई देशों तक पहुँची। ब्रिटेन में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। अब यूके में रह रही एक भारतीय महिला ने भारत के उन लोगों पर निशाना साधा है, जो ‘ब्लैक लाइव्स मैटर्स’ का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय रेस्टॉरेंट को निशाना बनाया, हमला किया।
मूल रूप से गुजरात की दीक्षा ने बताया कि गुजराती समुदाय यूके में एक अल्पसंख्यक समुदाय है, यहाँ तक कि इसकी जनसंख्या वहाँ रह रहे ब्लैक लोगों से भी कम है। उन्होंने जानकारी दी कि इन सबके बावजूद ‘ब्लैक लाइव्स मैटर्स’ के प्रदर्शनकारियों ने लंदन के वेम्ब्ले के ईलिंग रोड में स्थित मीरा नाम की एक भारतीय महिला के रेस्टॉरेंट पर हमला बोल दिया। दीक्षा ने कहा, “भारतीयो! तुम ब्लैक लाइव्स मैटर्स को प्रमोट करते रहो।“
इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त रेस्टॉरेंट की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें चीजें इधर-उधर अस्त-व्यवस्त सी बिखरी दिख रही हैं। रेस्टॉरेंट में ऐसी तबाही मचाई गई कि सारे फर्नीचर तोड़ डाले गए और चीजों के साथ उठापटक की गई। तस्वीरों से पता चलता है कि बर्तनों को भी उठा कर इधर-उधर फेंका गया। अंदर किचन तक में जाकर दंगाइयों ने उत्पाद मचाया। चूल्हे तक को नहीं बक्शा गया। दीक्षा ने इन तस्वीरों को शेयर किया।
साथ ही उन्होंने एक अन्य तस्वीर शेयर की, जिसमें दंगाइयों ने भारत के लोगों को गाली दी है। उक्त रेस्टॉरेंट की दीवार पर दंगाइयों ने लिखा- “Fucking Indian Scum”, अर्थात भारतीयों को नीच और गन्दगी बताया गया। इसके बाद दीक्षा ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर्स’ का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को दोहरे रवैये वाला रेसिस्ट बताया। उन्होंने कहा कि दूसरे अल्पसंख्यकों को लूटना उनके सही चरित्र को दर्शाता है।
The writing on the wall at Meera’s Village restaurant Ealing Road London says “fucking Indian scum” #BlackLivesMatter you are racist bigots! Looting other minorities shows your true colours! No it was not about protesting this was about looting and destruction! #AllLivesMatter pic.twitter.com/knTyLmCusW
— DIXSA દીક્ષા (@Dix5a) June 12, 2020
दीक्षा ने रेस्टॉरेंट्स में किए गए हमले के बाद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ये लोग प्रदर्शनकारी नहीं हैं बल्कि लुटेरे हैं, तबाही मचाने वाले हैं। लंदन में प्रदर्शन हिंसक हो चुका है, जिसके बाद मेट्रोपोलिटन पुलिस कमांडर बस जावीद ने चेताया है कि इस बार पिछले सप्ताह की तरह हिंसा नहीं होनी चाहिए। यहाँ प्रोटेस्ट के साथ-साथ ‘काउंटर प्रोटेस्ट’ भी चल रहा है। ब्रिटेन में अब तक 200 प्रदर्शन हो चुके हैं और 130 को गिरफ़्तार किया गया है।
हाल ही में कंगना रनौत ने भी उन सेलेब्रिटीज को सवालों के घेरे में लिया था, जो पालघर में साधुओं की हत्या पर तो चुप थे लेकिन ‘ब्लैक लाइव्स मैटर्स’ पर खुल कर बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी बोला था कि कैसे एक तरफ ये लोग ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ जैसे आंदोलनों के समर्थन में खड़े होते हैं, वहीं दूसरी ओर यही लोग काले को गोरा बनाने वाली क्रीम का समर्थन भी करते हैं। कंगना ने पूछा था कि क्यों मशहूर हस्तियाँ, राजनेता अपने आस-पास हुए घिनोंने अपराधों की निंदा नहीं करते है?