इंडोनेशिया की इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने भारतीय जनता पार्टी इतिहास के बारे में जानकारी देने वाली एक किताब को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि भारत के आम चुनाव में भाजपा की लगातार दो बार जीत ने सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इस मुल्क के शिक्षाविदों में पार्टी को लेकर रुचि पैदा कर दी है। यही वजह है कि इस्लामिक यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को बीजेपी के इतिहास के बारे में पढ़ाने का निर्णय लिया है।
जानकारी के मुताबिक शांतनु गुप्ता की लिखी किताब ‘भारतीय जनता पार्टी- अतीत, वर्तमान एवं भविष्य, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल की कहानी’ अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग में दक्षिण एशियाई अध्ययन के स्नातक के छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगी।
#BJP | The book on #BJP will become a part of the syllabus for undergraduate students of South Asian studies in the Department of International Relations. https://t.co/4j4AATYnH3
— The Hindu (@the_hindu) February 23, 2020
विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के संकाय सदस्य हदजा मिन फदली ने कहा कि आम चुनाव में भाजपा की दो बार जीत के कारण शिक्षाविदों में पार्टी को लेकर रुचि बढ़ रही है। हदजा ने बताया कि भारत की हालिया यात्रा के दौरान उन्हें किताब के बारे में पता चला। वह ‘इंडिया फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित कौटिल्य फेलोशिप कार्यक्रम के लिए भारत आए थे। उन्होंने कहा, “इंडोनेशिया के लोग भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं और इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को समझना महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि भाजपा भी ऐसा ही चाहती है।”
वहीं, जब शांतनु गुप्ता से इंडोनेशिया के विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए उनकी किताब को चुने जाने पर को लेकर सवाल किया गया तो अपने काम को वैश्विक पहचान मिलना लेखक के तौर पर उनके लिए बेहद संतोषजनक है। बता दें कि शांतनु गुप्ता ने योगी आदित्यनाथ की जीवनी और भारत में फुटबॉल का विकास समेत पाँच पुस्तकें लिखी हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया में पहली हिंदू यूनिवर्सिटी खोली गई थी। इस यूनिवर्सिटी का नाम आई गुस्ती बागस सुग्रीव स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी (UHN) रखा गया है। सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश होने के बावजूद इंडोनेशिया की संस्कृति में रामायण रची-बसी है। यहॉं की रामलीला दुनियाभर में प्रसिद्ध है।