Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयदुनिया में पहली बार, एक ही व्यक्ति को एक साथ हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और...

दुनिया में पहली बार, एक ही व्यक्ति को एक साथ हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV: 5 दिन के लिए गया था स्पेन, पुरुषों के साथ बनाए संबंध

शोधकर्ताओं का कहना है कि ये इकलौता ऐसा मामला है, जिसमें मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV तीनों संक्रमण एक साथ मिले हैं। पीड़ित व्यक्ति बाइपोलर डिसऑर्डर से भी पीड़ित बताया जा रहा है।

इटली में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दुनिया भर के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को चौंका दिया है। यहाँ का एक व्यक्ति एक साथ कोविड 19, मंकीपॉक्स और एचआईवी से संक्रमित पाया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई शख्स एक साथ इन तीनों वायरसों से संक्रमित हुआ है।

जर्नल ऑफ इन्फेक्शन में पब्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक इटली का 36 वर्षीय व्यक्ति 5 दिनों की स्पेन यात्रा पर गया था। स्पेन में वह 16 से 20 जून तक रहा। यहाँ पर उसने कई पुरुषों के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाए। स्पेन से देश वापस लौटने के करीब 9 दिन बाद उसे बाद उसे बुखार, गले में खरास, थकान, सिरदर्द और पीठ में सूजन जैसे लक्षण महसूस होने लगे। उसका 2 जुलाई को कोविड 19 टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कोरोना संक्रमित पाए जाने के कुछ घंटे के भीतर पीड़ित व्यक्ति के हाथ-पैर में दाने निकल आए। फिर शरीर में छाले पड़ गए। कुछ ही दिनों में दाने पूरे शरीर में फैल गए। 6 जुलाई को उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहाँ उसका फिर से कोरोना टेस्ट हुआ, जो पॉजिटिव आया। साथ ही शख्स का मंकीपॉक्स और HIV टेस्ट भी करवाया गया। इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

शोधकर्ताओं का कहना है कि ये इकलौता ऐसा मामला है, जिसमें मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV तीनों संक्रमण एक साथ मिले हैं। हालाँकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इन संक्रमणों के एक साथ होने से उस व्यक्ति के शरीर पर क्या असर पड़ेगा। पीड़ित व्यक्ति बाइपोलर डिसऑर्डर से भी पीड़ित बताया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पेन ट्रिप के दौरान पुरुषों के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने की वजह से मंकीपॉक्स का संक्रमण हुआ है। इसके साथ ही शख्स एचाईवी-1 (HIV-1) संक्रमित पाया गया। मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों का कहना है कि उसे HIV इन्फेक्शन हाल ही में हुआ है।

11 जुलाई तक मरीज के शरीर पर उभरे मंकीपॉक्स के दाने सूख गए और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई। उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन कुछ दिनों के लिए आइसोलेट रहने की सलाह दी गई। रिसर्चर्स ने बताया कि कोरोना और मंकीपॉक्स के लक्षण ओवरलैप हो सकते हैं। साथ ही मरीज मंकीपॉक्स होने के 20 दिन बाद भी पॉजिटिव आ सकता है, इसलिए इलाज खत्म होने पर सतर्कता बरतना जरूरी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -