इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की देखा-देखी पड़ोसी ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League- PSL) शुरू तो कर दिया, लेकिन खिलाड़ियों को पैसे नहीं देने के कारण अब दुनिया भर में उसकी भद पिटने लगी है। PSL के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद जेम्स फॉकनर (Australian Cricketer James Faulkner) ने भुगतान नहीं करने और लगातार झूठ बोलने को लेकर खेल को बीच में छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं।
ट्विटर पर फॉकनर ने कहा, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी माँगता हूँ, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे पिछले 2 मैचों से हटना पड़ा और अब PSL टी-20 छोड़ना पड़ रहा है। इसकी वजह है किए गए समझौते और भुगतान का पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) द्वारा सम्मान नहीं किया गया। मैं यहाँ शुरू से रहा हूँ और वे मुझसे लगातार झूठ बोले जा रहे हैं।”
1/2
— James Faulkner (@JamesFaulkner44) February 19, 2022
I apologise to the Pakistan cricket fans.
But unfortunately I’ve had to withdraw from the last 2 matches and leave the @thePSLt20 due to the @TheRealPCB not honouring my contractual agreement/payments.
I’ve been here the whole duration and they have continued to lie to me.
फॉकनर ने आगे कहा, “मुझे छोड़ते हुए दुख हो रहा है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था। यहाँ बहुत सारे प्रतिभाशाली युवा और अद्भुत प्रशंसक हैं। लेकिन, यहाँ पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और PSL द्वारा मेरे साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह बेहद अपमानजनक है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे।”
2/2
— James Faulkner (@JamesFaulkner44) February 19, 2022
It hurts to leave as I wanted to help to get international cricket back in Pakistan as there is so much young talent and the fans are amazing.
But the treatment I have received has been a disgrace from the @TheRealPCB and @thePSLt20
I’m sure you all understand my position.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स फॉकनर द्वारा पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर लगाए गए आरोपों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने अपनी गलती मानने के बजाय उसने उल्टा आरोप लगा दिया। पीसीएबी ने फॉकनर को ही झूठा और उनके आरोपों को भ्रामक बता दिया।
फॉकनर के बयानों पर पीसीबी ने ट्वीट किया, “पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स जेम्स फॉल्कनर के झूठे और भ्रामक आरोपों पर खेदजनक संज्ञान लिया है और इस मामले पर जल्दी ही एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा।” बता दें कि 31 वर्षीय फॉकनर PSL में इस साल ग्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच भी खेले थे।
The PCB and Quetta Gladiators have regretfully taken note of Mr James Faulkner's false and misleading accusations and will shortly be releasing a detailed statement on the matter.#HBLPSL7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2022
फॉकनर के आरोपों के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान और उसके क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आकाश गुप्ता नाम के एक यूजर ने कहा कि PSL का असली नाम ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ नहीं, ‘पाकिस्तान पैसा शॉर्टेज लीग’ है।
PSL = Pakistan Cricket League ❌
— Akash Gupta (@AkashGupta_03) February 19, 2022
PSL = Paisa Shortage League ✅
सायन दास नाम की एक ट्विटर यूजर ने फॉकनर के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “वे जेम्स फॉल्कनर को संभाल नहीं पा रहे हैं और PSL में कोहली के होने के सपने देख रहे हैं।”
They can't even afford James Faulkner.
— Sayan😷🇮🇳 (@Sayan_Dasss) February 19, 2022
And they are dreaming about having Kohli in PSL.😑 pic.twitter.com/LPhCQ9QLgE
हरिकृष्णा नाम के एक ट्विटर यूजर ने जवाब दिया, “भाई आपसे गलती हो गई। ये ट्वीट करने से पहले आपको पाकिस्तान छोड़ देना चाहिए था, क्योंकि कुछ भी हो सकता है। आपके सकुशल घर लौटने की कामना करता हूँ।”
Brother you made a mistake , you should have left pakistan before tweeting this because anything is possible . Hope to return home safe 🙌
— Hari Krishna (@HariKri63046024) February 19, 2022
मनु नाम के ट्विटर यूजर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और मंत्री फहद चौधरी का फोटो शेयर कर उनका मजाक उड़ाया।
Imran Khan : Faila diya na raita,
— Manu (@Manu_k333) February 19, 2022
Jab khane ko pade ho laale to kyun bulwaye mehmaan saare pic.twitter.com/6FW5McBPBq
ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर अंगुली उठी है। इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को घटिया खाना देकर सुर्खियों में बटोरी थी। उस समय भी PCB की भारी किरकिरी हुई थी। PSL में खेल रहे एलेक्स हेल्स ने मार्च 2021 में इंस्टाग्राम पर उन्हें परोसे गए खाने का एक फोटो शेयर किया था।
It seems Alex Hales might not have been happy with the quality of food served to him at breakfast time during the PSL #PSL6 pic.twitter.com/qcAsaWpdBZ
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 4, 2021
स्टाग्राम पर PCB द्वारा उपलब्ध कराए गए नाश्ते की एक तस्वीर पोस्ट की थी और कैप्शन दिया था ‘टोस्ट, आमलेट, और बेक्ड बीन्स’। हेल्स द्वारा डाली गई तस्वीर में दो अंडे और एक टोस्ट शामिल था, लेकिन अंडों की क्वालिटी वाकई खराब थी। जो पैकेट खुला नहीं दिख रहा है तस्वरी में हो सकता है कि उसमें बेक्ड बीन्स शामिल हो।