जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ऐलान किया है कि उनके बेटे शोतारो उनके सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा देंगे। उनके आधिकारिक आवास से कुछ तस्वीरों के वायरल होने के बाद ये फैसला लिया गया। इन तस्वीरों के आधार पर शोतारो किशिदा पर उनके पद के दुरुपयोग और आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप लगा था। आधिकारिक आवास में उनके बेटे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का ड्रामा कर रहे थे।
इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ गईं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने पीएम फुमियो को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इस पर एक्शन लेते हुए जापान के पीएम ने निर्णय लिया है कि गुरुवार (1 जून, 2023) को उनके बेटे प्रधानमंत्री के सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल, ये तस्वीरें एक वीकली मैगजीन में छपी थीं जिनमें शोतारो और उनके रिश्तेदार न्यूज़ कॉन्फ्रेंस का ड्रामा करते हुए वहाँ खड़े थे, जहाँ से सामन्यतः प्रधानमंत्री संबोधन देते हैं।
हाल ही में हिरोशिमा में हुए G-7 समिट के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा की लोकप्रियता में उछाल आई थी, ऐसे में इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उन्हें धक्का लगा है। विपक्षी नेता सेरजी ओसाका ने कहा कि शोतारो को पहले ही पद से हटा दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वो इस पद के लिए अयोग्य हैं और उन्हें हटाने में देरी की गई। प्राइवेट पार्टी के लिए पीएम आवास में उनके मंच का मजाक बनाया गया, विपक्ष ये आरोप लगा रहा है।
Shotaro Kishida, the son of the Prime Minister, appointed by his father as secretary, held a year-end party at the prime minister’s official residence with his relatives and enjoyed taking pictures in public spaces. Photos of him lying on the staircase have gone viral. #JAPANEWS pic.twitter.com/6WyvMWgUgk
— 🌐JapaNews🌐 (@dascrazyjapan) May 29, 2023
ये तस्वीरें ‘Shukan Bunshun’ नामक साप्ताहिक पत्रिका ने प्रकाशित की थी। इनमें से एक तस्वीर में पार्टी कर रहे सारे रिश्तेदार रेड कार्पेट पर भी लेटे हुए हैं, जहाँ कैबिनेट खड़ी होती है। फुमियो पर पिछले म्हणे जानलेवा हमला भी हुआ था, उसके बाद भी सहानुभूति के रूप में उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी। उक्त डिनर पार्टी में किशिदा नहीं थे, लेकिन थोड़े समय के लिए वो अतिथियों से मिले थे। शोतारो पर इससे पहले लंदन में सरकारी गाड़ी से प्राइवेट ट्रिप पर जाने के आरोप लग चुके हैं।