Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपिता जापान के प्रधानमंत्री, सरकारी घर में 'प्राइवेट पार्टी' करने पर बेटे की सेक्रेटरी...

पिता जापान के प्रधानमंत्री, सरकारी घर में ‘प्राइवेट पार्टी’ करने पर बेटे की सेक्रेटरी पद से छुट्टी: फुमियो किशिदा ने खींची नैतिकता की नई लकीर

ये तस्वीरें एक वीकली मैगजीन में छपी थीं जिनमें शोतारो और उनके रिश्तेदार न्यूज़ कॉन्फ्रेंस का ड्रामा करते हुए वहाँ खड़े थे, जहाँ से सामन्यतः प्रधानमंत्री संबोधन देते हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ऐलान किया है कि उनके बेटे शोतारो उनके सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा देंगे। उनके आधिकारिक आवास से कुछ तस्वीरों के वायरल होने के बाद ये फैसला लिया गया। इन तस्वीरों के आधार पर शोतारो किशिदा पर उनके पद के दुरुपयोग और आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप लगा था। आधिकारिक आवास में उनके बेटे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का ड्रामा कर रहे थे।

इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ गईं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने पीएम फुमियो को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इस पर एक्शन लेते हुए जापान के पीएम ने निर्णय लिया है कि गुरुवार (1 जून, 2023) को उनके बेटे प्रधानमंत्री के सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल, ये तस्वीरें एक वीकली मैगजीन में छपी थीं जिनमें शोतारो और उनके रिश्तेदार न्यूज़ कॉन्फ्रेंस का ड्रामा करते हुए वहाँ खड़े थे, जहाँ से सामन्यतः प्रधानमंत्री संबोधन देते हैं।

हाल ही में हिरोशिमा में हुए G-7 समिट के बाद जापान के पीएम फुमियो किशिदा की लोकप्रियता में उछाल आई थी, ऐसे में इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उन्हें धक्का लगा है। विपक्षी नेता सेरजी ओसाका ने कहा कि शोतारो को पहले ही पद से हटा दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वो इस पद के लिए अयोग्य हैं और उन्हें हटाने में देरी की गई। प्राइवेट पार्टी के लिए पीएम आवास में उनके मंच का मजाक बनाया गया, विपक्ष ये आरोप लगा रहा है।

ये तस्वीरें ‘Shukan Bunshun’ नामक साप्ताहिक पत्रिका ने प्रकाशित की थी। इनमें से एक तस्वीर में पार्टी कर रहे सारे रिश्तेदार रेड कार्पेट पर भी लेटे हुए हैं, जहाँ कैबिनेट खड़ी होती है। फुमियो पर पिछले म्हणे जानलेवा हमला भी हुआ था, उसके बाद भी सहानुभूति के रूप में उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी। उक्त डिनर पार्टी में किशिदा नहीं थे, लेकिन थोड़े समय के लिए वो अतिथियों से मिले थे। शोतारो पर इससे पहले लंदन में सरकारी गाड़ी से प्राइवेट ट्रिप पर जाने के आरोप लग चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -