केन्या में पिछले दिनों कूड़ा फेंकने वाली जगह पर 9 शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुए थे। इसी के बाद इलाके में सनसनी थी। अब पुलिस ने केस की गुत्थी को सुलझाते हुए 9 लोगों की नृशंस हत्या करने के वाले ‘सीरियल किलर’ को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस से पूछताछ में उस किलर ने स्वीकार किया है कि वो अब तक 42 महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। इन 42 महिलाओं में उसकी पत्नी भी शामिल है।
आरोपित की पहचान 33 वर्षीय जोमैसी खलीसिया के रूप में हुई है। उसे सोमवार (15 जुलाई 2024) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है उसके पास मृतक लोगों में से एक का हैंडसेट मिला है।
Evidence recovered from the serial killer prime suspect in the Mukuru quarry murders pic.twitter.com/XujGQi3bML
— Capital FM Kenya (@CapitalFMKenya) July 15, 2024
बता दें कि 12 जुलाई को केन्या के मुकुरु झुग्गी बस्ती क्षेत्र में कूड़े के ढेर में प्लास्टिक की थैलियों में बंधे क्षत-विक्षत 9 शव मिले थे। पुलिस ने छानबीन के बाद पता लगाया था कि इनमें 8 शव महिलाओं के थे।
Collins Jumaisha Khalisia who ails from Vihiga has been identified as the mysterious serial killer behind the Kware murders. pic.twitter.com/bpqpsd0zZ9
— Kenya West (@KinyanBoy) July 15, 2024
आसपास इन शवों के मिलने की जानकारी होने के बाद आक्रोश व्याप्त हो गया था। हालाँकि आज खबर आई कि पुलिस ने संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल होते पोस्टों के अनुसार, आरोपित के पास से पुलिस को धारदार हथियार, कई मोबइल फोन, लैपटॉप, आईडी कार्ड, पर्स और लोहे की वस्तुएँ बरामद हुई हैं।
BREAKING NEWS: IF THIS POST APPEARS ON YOUR TIMELINE KINDLY RETWEET.Evidence that DCI found from the serial killer, Collins Jumaisi Khalusa. HERE ARE ALL THE EVIDENCE EVIDENCE AGAINST THE SERIAL KILLER 👇SHARE WIDELY Tuesday is Tuesday"Photoshop #Kware "Boniface Mwangi"WhatsApp pic.twitter.com/58iWdUtB8d
— GEN Z NEWS (@XZaKa0) July 15, 2024