कनाडा के कैलगरी में खालिस्तानी तत्व मिलकर आतंकी तलविंदर सिंह परमार और हरदीप सिंह निज्जर को समर्पित करते हुए बड़ा प्रोग्राम करने वाले हैं। ये जानकारी कनाडाई पत्रकार बेजिरहान मोच्चा ने अपनी रिपोर्ट के जरिए दी है। इस कार्यक्रम को खालिस्तानी आतंकी सगठन सिख फॉर जस्टिस और वर्ल्ड सिख ऑर्गनाइजेशन द्वारा जारी किया जाएगा।
कनाडाई पत्रकार मोच्चा की रिपोर्ट में कैलगरी की मेयर प्रभजोत कौर ‘ज्योति’ गोंदेक के सबंध खालिस्तानी संगठनों से बताए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि इसी की वजह से कैलगरी खालिस्तानियों के प्रोग्राम के लिए सही जगह बन गई है। कार्यक्रम को कैलगरी के मार्टिंडेल में दशमेश सांस्कृति केंद्र में आयोजित किया जाएगा।
A massive event dedicated to Canadian-Sikh terrorist Talwinder Singh Parmar and slain militant Hardeep Singh Nijjar is set to take place in Calgary on the 28th of July.
— Mocha Bezirgan 🇨🇦 (@BezirganMocha) July 1, 2024
Out of all the places in North America, Sikhs for Justice chose to descend on Calgary to dedicate their… https://t.co/4Hgg0m9pSR pic.twitter.com/wri7tuGGcP
6 जुलाई को दशमेश गुरुद्वारा से होते हुए खालिस्तानियों का काफिला अलग-अलग जगहों पर जाएगा। मालूम हो कि इसी दिन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भी कैलगरी आने की संभावना है। वह जॉर्ज चहल के तीसरा वार्षिक पैनकेक ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में शामिल होने आ सकते हैं जो कि उस जेनेसिस सेंटर में है जो दशमेश गुरुद्वारे से कुछ दूरी पर है।
इससे पहले कनाडा का दशमेश गुरुद्वारा अक्सर खालिस्तानी आतंकवादियों की प्रशंसा करने वाले पोस्टर लगाने के लिए सुर्खियों में रहा है। वर्तमान में, इस गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी तलविंदर सिंह परमार और अन्य के लिए एक पोस्ट गुरुद्वारे के बाहर लगाया गया है।
इसमें खालिस्तानी रेफरेंडम लिखा है। साथ ही कई खालिस्तानियों को शहीद कहकर श्रद्धांजलि दी गई है। इसमें खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर, लखबीर सिंह रोडे, तलविंदर सिंह परमार, सुरेंद्र सिंह पन्नू, हरजिंदर सिंह और बरबीर सिंह खैरा को शहीद कहा गया है।
EXCLUSIVE:
— Mocha Bezirgan 🇨🇦 (@BezirganMocha) May 11, 2024
Canadian Police Participate in Parade Glorifying Terrorists Including Talwinder Singh Parmar
Billed as a "religious parade" in Calgary, Alberta, this event took on a distinctly political tone, displaying posters that accused India of assassinations and featured names… pic.twitter.com/WJcj4JY0De
यहाँ बता दें कि परमार कनाडा के सबसे घातक आतंवादी हमले ‘कनिष्क एयर इंडिया’ बम विस्फोट के लिए जिम्मेदार था। इस हमले में 331 लोग मारे घए थे, जिसमें से अधिकतर कनाडाई ही थे। बावजूद इसके कनाडा के राजनेता अक्सर खालिस्तानी भावनाओं के समर्थक बने रहते हैं।
विश्व सिख संगठन एक बेहद ताकतवर खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन है जिसका कनाडा सरकार के सभी विभागों से संबंध है। ये संगठन 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद अस्तित्व में आया था। भारत में इसका एक्स अकॉउंट बैन है। संगठन खुलेआम खालिस्तानियों को प्रोत्साहित करता है।
वहीं सिख फॉर जस्टिस भी एक खालिस्तानी आतंकी संगठन है जिसकी शुरुआत गुरपतवंत सिंह पन्नू ने की थी। पन्नू के लिए सब जानते हैं कि वो भारत विरोधी वीडियोज बनाता है। इसमें वह एक अलग सिख राष्ट्र की माँग करता है। इसके अलावा भारत की सरकारी इमारतों पर खालिस्तानी झंडे फहरवाने के लिए भी वो नकद पुरस्कार की घोषणाएँ कर चुका है।
नोट: इस रिपोर्ट को मूल रूप से अंग्रेजी में अनुराग द्वारा लिखा गया है। आप इसे इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।