कनाडा की एक लाइब्रेरी में एक सिरफिरे का आतंक देखने को मिला। शनिवार (मार्च 27, 2021) को सिरफिरे ने लाइब्रेरी में लोगों को बंधक बनाकर चाकू से हमला कर दिया। इसमें एक शख्स की जान चली गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक लाइब्रेरी में चाकू से लोगों पर हमला करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल घटना के पीछे का कारण पता नही चल पाया है। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।
One person dead and multiple others were wounded in a stabbing at a public library in Vancouver, Canada, and a suspect, who apparently acted alone, was taken into custody: Reuters
— ANI (@ANI) March 28, 2021
एकीकृत गृह जाँच दल के सार्जेंट फ्रैंक जंग ने कहा कि इस आदमी का पुलिस के साथ अतीत में संपर्क रहा है और इसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उन्होंने कहा कि हमलावर जीवित है, लेकिन उसे कितनी चोटें आई हैं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिए जाने से पहले खुद को चाकू से घायल करते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “जाहिर है सवाल यह है कि ऐसा क्यों हुआ। हम मानते हैं कि कौन, क्या, कब और कैसे हुआ, यह निर्धारित करना अब हमारा काम है।”
चश्मदीदों ने ग्लोबल न्यूज को बताया कि संदिग्ध ने बाहर जाने से पहले लाइब्रेरी के अंदर लोगों को चाकू मारना शुरू कर दिया। मैरी क्रेवर नाम के चश्मदीद ने बताया, “मैं उस समय लाइब्रेरी के कम्युनिटी रूम में था। तभी मैंने बाहर से चिल्लाने की आवाज सुनी। सभी लोग रूक गए और एक-दूसरे को देखने लगे। मैं भी भागने लगा। हम सभी मॉल की तरफ भागे।”
एक अन्य चश्मदीद स्टीव मोसोप ने ग्लोबल न्यूज को बताया, “हम लोग लीन वैली रोड पर ड्राइव कर रहे थे, तभी हमने खून से लथपथ एक महिला को उनके सात साल के बेटे के साथ देखा। उनके शरीर पर कई चोटें थी। उसने बताया कि हमलावर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहा था। जब हमने और पीड़ितों को देखना शुरू किया तो एक 25 साल की महिला को शरीर और चेहरे पर भी कई चोटें थीं। 50 फुट के रेडियस में कम से कम 6 पीड़ित थे। यह बहुत दर्दनाक दृश्य था। हम अपनी बेटी को खोज रहे थे, यह बहुत ही डरावना था।”
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने पुष्टि की है हमले में ‘कई’ पीड़ित घायल हुए हैं। आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि उन्हें दोपहर 1.45 बजे के आसपास बुलाया गया था। 11 एंबुलेंस लाइब्रेरी में पहुँची और 6 लोगों को अस्पताल ले गई।