संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इस वक्त 2 नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं – पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स। डोनाल्ड ट्रम्प ने आत्मसमर्पण किया, उनकी गिरफ़्तारी हुई और फिर उन्हें अगली सुनवाई की तारीख़ देकर रिहा कर दिया गया। इससे उन्हें राजनीति में फायदा है या नुकसान, इस पर अलग-अलग विश्लेषण आ रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि ‘रिपब्लिकन पार्टी’ का सबसे बड़े नेता पर आखिर आरोप है क्या?
असल में उन पर बिजनेस फ्रॉड का मामला चल रहा है। ये मामला ‘Hus-Money Payment’ से जुड़ा हुआ है। इसका अर्थ है किसी खास सूचना को छिपाने के लिए किसी को रुपए देना। इसी लेनदेन के कारण डोनाल्ड ट्रम्प फँसे हुए हैं। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स का कहना है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके साथ सेक्स किया था और उनके पूर्व वकील ने उन्हें 1.30 लाख डॉलर (1.06 करोड़ रुपए) का पेमेंट किया था। ये पेमेंट 2016 में हुआ था।
तब अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव हो रहा था और डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत दर्ज की थी। चुनाव के समय चुप्पी साधने के लिए पोर्न स्टार को रुपए दिए गए थे, मूल आरोप यही है। वकील माइकल कोहेन को बाद में कई मामले को जेल भेज दिया गया था। 2018 में ये आरोप पहली बार सामने आए थे। डोनाल्ड ट्रम्प पोर्न स्टार के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात नकार रहे हैं। जबकि स्टॉर्मी डैनियल्स (असली नाम – स्टेफनी क्लिफोर्ड) का कहना है कि जुलाई 2006 में एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान वो डोनाल्ड ट्रम्प से मिली थीं।
कैलिफोर्निया और नेवाडा के बीच स्थित एक होटल और रिजॉर्ट है ‘Lake Tahoe’ नाम का। आरोप है कि डोनाल्ड ट्रम्प और स्टॉर्मी डैनियल्स ने यहीं रूम में सेक्स किया था। हालाँकि, डोनाल्ड ट्रम्प के वकील इसे नकार रहे हैं। पोर्न स्टार ने कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प ये सब को लेकर जरा भी चिंतित नहीं थे और वो उन्हें घमंडी लगे थे। उस समय डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलेनिया उनके साथ नहीं थीं और उन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया था।
अब नए खुलासे में पोर्न स्टार का कहना है कि 2016 में जब उन्हें चुप रहने के बदले रुपए दिए गए तो उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वीकार कर लिया, क्योंकि उन्हें शारीरिक और कानूनी रूप से धमकाया गया था। उन्होंने बताया कि 2011 में लास वेगास स्थित एक कार पार्किंग में एक अज्ञात ने आकर उन्हें कहा था, “ट्रम्प को अकेला छोड़ दो।” स्टॉर्मी डैनियल्स का कहना है कि उस वक्त उनकी बच्ची भी उनके साथ थी।
Trump Awarded $122K In Legal Fees From Stormy Daniels Case – Real News Now. LOL. https://t.co/Yrq98HDDQI
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) April 4, 2023
अज्ञात ने आगे कहा था, “ये काफी सुंदर बच्ची है। अगर इसकी माँ को कुछ हो गया तो ये बड़े ही शर्म की बात होगी।” आरोप है कि वकील कोहेन की एक शेल कंपनी ने उन्हें 20 मिलियन डॉलर का क़ानूनी नोटिस भेज कर उन पर करार तोड़ने का आरोप लगाया था। ‘Hus-Money’ पेमेंट अवैध नहीं है, लेकिन ट्रम्प पर इसके लिए बिजनेस में गड़बड़ी करने के आरोप लग रहे हैं। मैनहटन कोर्ट में ट्रम्प ने खुद को निर्दोष बताया है।
हालाँकि, इन सबके बीच एक अदालत से ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अच्छी खबर भी आई। स्टॉर्मी डैनियल्स ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था, जो वो हार गई थीं। इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प की टीम को 1.20 लाख डॉलर (98.44 लाख रुपए) की क़ानूनी फीस के भुगतान का आदेश दिया। अब तक उन्हें 5 लाख डॉलर (4.10 करोड़ रुपए) भुगतान करने का आदेश दिया जा चुका है। ये मामला उसी कार पार्किंग धमकी से जुड़ा है। ट्रम्प ने इसे फर्जीवाड़ा बताया था, जिसके बाद स्टॉर्मी कोर्ट पहुँच गई थीं।