पाकिस्तान के पंजाब में स्थित रायविंड सिटी में पूरी तरह लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। मुल्क में कोरोना वायरस के संक्रमण के बड़े ख़तरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने ये ऐलान किया। शहर की सारी दुकानों को बंद कर दिया गया है। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अदनान राशिद ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना वायरस से स्थिति लगातार बदतर होती जा रही है, इसी आलोक में ये निर्णय लिया गया है। शुरुआत में इस लॉकडाउन को 3-4 दिनों तक ही रखा गया है। सम्भावना है कि ये अवधि बाद में बढ़ा दी जाएगी। पंजाब के गृह विभाग ने बताया है कि रायविंड में कोरोना वायरस के कई मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य मामलों पर कैबिनेट बैठक हुई, जहाँ ये निर्णय लिया गया।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 से भी ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि रविवार (मार्च 5, 2020) को तबलीगी जमात के एक व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी अशरफ अली माखी को चाकुओं से गोद डाला था। तबलीगी का सदस्य क्वारंटाइन सेंटर से भाग रहा था और इसी क्रम में उसने एसएचओ माखी पर धड़ाधड़ चाकुओं से वार किया। अधिकारी को जल्दी-जल्दी में लय्याह स्थित डीएचक्यू हॉस्पिटल में दाखिल किया गया, जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
रायविंड स्थित मरकज में ठहरे 35 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी, जिनमें से 27 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। लाहौर स्गिटर रायविनफ़ में इस्लामी संगठन तबलीगी जमात ने एक मजहबी कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें कम से कम 1200 लोग शामिल हुए थे। इसमें भाग लेने के लिए आए लोग तब वहीं पर रह गए जब कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया गया और सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया। मरकज को सील कर उसे क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया।
Districts: LHR 128, Nankana Sahib 13, Rawalpindi 40, Jhelum 28, Gujranwala 11, Gujrat 62, MBD 4, Hafizabad 5, Sargodha 2, Mianwali 3, Multan 2, Vehari 2, Faisalabad 9, RYK 3, DGK 5 and Bahawalnagar, Bahawalpur, Narowal, Attock, Kasur & Khushab 1 each. #StayAtHomeSaveLives 2/2
— Usman Buzdar (@UsmanAKBuzdar) March 30, 2020
मार्च के शुरुआती हफ्ते में भी तबलीगी जमात ने लाहौर में 1.5 लोगों का एक जलसा आयोजित किया था। यह सब कोरोना वायरस के ख़तरों के बावजूद किया गया। इसमें शामिल आए लोगों ने साथ खाना खाया और उनमें से अधिकतर साथ सोए। इस कारण पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से इजाफा होना शुरू हो गया। बता दें कि भारत में भी इसी जमात के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज की 6 मंजिला इमारत में 2500 लोग कई दिनों तक ठहरे रहे और वहाँ मजहबी कार्यक्रमों को भी नहीं रोका गया, जिससे देश भर में कोरोना के कई नए मामले आए हैं।